निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित विभिन्न प्रवर्तन विभागों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, पुलिस व आबकारी विभाग ने सोमवार को जब्त की 7 लाख 65 हजार रूपये राशि की 8878 लीटर अवैध शराब…

0
62

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित विभिन्न प्रवर्तन विभागों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, पुलिस व आबकारी विभाग ने सोमवार को जब्त की 7 लाख 65 हजार रूपये राशि की 8878 लीटर अवैध शराब…

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 31 अक्टूबर।

विधान सभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत जिले में स्थित विभिन्न प्रवर्तन एजेन्सियों / विभागों द्वारा की गई जब्ती एवं कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग, आयकर विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित नोडल अधिकारियों ने पूर्व बैठक में प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना एवं विभागीय कार्यवाहियों की जानकारी दी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल सिंह ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान की जा रही जब्ती की कार्रवाई और निरोधात्मक कार्यवाही के तहत पाबन्द किए जाने संबंधी जानकारी विधानसभावार प्रस्तुत की। जिला आबकारी अधिकारी श्री दानाराम ने बताया कि जिले में संचालित समस्त दुकानों का स्टॉक ऑनलाइन अद्यतन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके द्वारा 30 दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही 04 मुकदमे दर्ज कर 1 लाख 42 हजार 838 रूपये मूल्य की 1586 लीटर मदिरा जब्त की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को दुकानों के गोदामों की भी निरंतर जांच करने हेतु निर्देश प्रदान किए। श्री मोदी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश प्रदान किए कि वह सन्देहास्पद लेनदेन तथा करेन्सी चेस्ट में नकदी की मात्रा में फ्लक्चुअशन पर निरंतर निगरानी रखे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि जिले में सोमवार को उड़नदस्तों द्वारा 3884 तथा स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा 1993 वाहनों की जांच की गई। साथ की बताया कि पुलिस व आबकारी विभाग की टीमों ने सोमवार को 7 लाख 65 हजार रूपये राशि की 8878 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को सभी स्थैतिक निगरानी दलों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा अधिकतम वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में आयकर विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, वन विभाग के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित नोडल अधिकारी एवं लीड बैंक अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here