‘25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें’ – जिला निर्वाचन अधिकारी
‘जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी और सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अर्पित रांका ने वीडियो फिल्म के माध्यम से मतदाताओं से की लोकतंत्र का महापर्व मनाने की अपील’
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 28 अक्टूबर।
‘‘इस बार भी भीलवाड़ा आ रहे हो ना वोट करने“, ‘‘एक वोट का महत्व कितना होता है यह कौन नही समझ सकता“ ।
यह बोल है जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी और भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अर्पित रांका के।
दरअसल, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी और सुप्रसिद्ध अभिनेता अर्पित रांका ने मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए आमजन से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की एक शॉर्ट वीडियो फिल्म के माध्यम से अपील की है।
शॉर्ट वीडियो फिल्म के दौरान अर्पित रांका कहते हैं कि पहले के जमाने में जो राजा का बेटा था वही राजा बनता था लेकिन अब समय बदल गया है। उन्होंने कहा कि इस जमाने में जनता ही राजा है वह जिसे चुनेगी वही उनका प्रतिनिधित्व करेंगे, इसके लिए प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकार को समझना होगा।
इसके पश्चात उन्होंने कहा कि जिस तरह दीपावली पर्व को बड़े हर्षोल्लास से हम मनाते हैं उसी प्रकार से लोकतंत्र के इस महापर्व को भी घरों से बाहर निकलकर हमें मनाना होगा।
अतः जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से 25 नवंबर को घरों से बाहर निकल अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करनें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।