नशे के सौदागरों के खिलाफ भीलवाड़ा पुलिस की बडी कार्यवाही, 198 कट्टों में भरा 3 हजार 702 किलों से अधिक डोडा चूरा जब्त, ट्रक सहित आरोपी चालक गिरफ्तार ..

0
229

नशे के सौदागरों के खिलाफ भीलवाड़ा पुलिस की बडी कार्यवाही, 198 कट्टों में भरा 3 हजार 702 किलों से अधिक डोडा चूरा जब्त, ट्रक सहित आरोपी चालक गिरफ्तार …

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
10 अक्टूबर, भीलवाड़ा ।

भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडपिया स्टेशन के निकट नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 3702 किलोग्राम 408 ग्राम अफीम डोडा चुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत करीब साढे पांच करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक से डोडा चूरा कहां से लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा 9 अक्टूबर सोमवार की सुबह सुबह नेशनल हाईवे 48 पर मंडपिया स्टेशन सर्विस रोड कट पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चैंकिंग की जा रही थी। इस दौरान चित्तोडगढ की तरफ से एक आते हुए अशोक लिलेंड ट्रक को मंगरोप थानाप्रभारी ने मय जाप्ते के रूकने का ईशारा किया ,तो चालक ने रोकने के बजाए गति बढा दी तथा ट्रक को अजमेर की तरफ भगाने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को मंडपिया पुलिया पर रूकवाया और चालक से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने व घबरा जाने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 198 प्लास्टिक के सफेद एवं काले रंग के कट्टों में 3702 किलों, 408 ग्राम अफीम डोडा चूरा भरा होना पाया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजकुमार नायक उर्फ राजू नायक पुत्र मोहनलाल नायक उम्र 45 साल निवासी अशोक नगर- बी मीरां चौक गंगानगर बताया। पुलिस ने डोडा चूरा से भरा ट्रक सहित आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब्त किए गए डोडा चूरा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब करीब पांच करोड़ 55 लाख, 90 हजार 200 रुपए बताई है।
पुलिस ने बताया कि उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here