विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 09 अक्टूबर
विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जो निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों व उपखण्ड अधिकारियों को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सूचित किया है कि सरकारी/सार्वजनिक कोष से सरकार की उपलब्धियां दर्शाने संबंधित विज्ञापन, होर्डिंग्स, पोस्टर आदि नहीं लगाये जा सकते हैं और यदि लगाये हुऐ है तो उनको तुरन्त हटा लिया जायें। समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या अन्य मीडिया के माध्यम से राजकीय कोष से सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किसी भी उपलब्धि बाबत विज्ञापन एवं राजनैतिक प्रवृत्ति के समाचार प्रसारित नहीं किये जायें।
राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों की वेबसाइट से मंत्रियों, राजनैतिक व्यक्तियों अथवा दलों के संदर्भ/फोटो आदि यदि है तो उन्हें तुरन्त हटा लिया जायें।
सरकारी/सार्वजनिक भवनों में राजनैतिक व्यक्तियों (राष्ट्रपति, राज्यपाल, अतीत के विख्यात ऐतिहासिक पुरुषों, कवियों एवं राष्ट्रीय नेताओं को छोड़कर) के फोटोग्राफ नहीं लगाये जा सकते है, यदि लगे हुऐ है तो उन्हें तुरन्त हटा लिये जायें।
उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिये कि वे स्वयं यह सुनिश्चित करे कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी सूरत में उल्लंघन न हो।