कोटड़ी भट्टी कांड: मृतक बालिका के शव के कुछ और मिले अवशेष, आरोपियों ने हैवानियत की सभी हदे पार कर दी ..

0
314

कोटड़ी भट्टी कांड: मृतक बालिका के शव के कुछ और मिले अवशेष, आरोपियों ने हैवानियत की सभी हदे पार कर दी ..

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 04 अगस्त ।
इन दरिंदो ने बालिका के साथ दुर्दांतता कि सारी हदें पार कर दी। पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने जो बताया उसको सुनकर आपकी आत्मा फड़फड़ाने लगेगी । जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा. कोटडी थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप और हत्या कर भट्टी में शव जलाने के मामले में जो सामने आया है वह असहनीय है। किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के बाद आरोपी शव को डेरो के पास ले आए थे । यहां आरी से गर्दन और हाथ के टुकड़े किए । उसके बाद शव को एक कट्टे में भरकर डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेक कर आ गए। इस दौरान एक हाथ घटना स्थल पर रह जाने से उसे भट्टी में जलाने की कोशिश की थी। इससे आरोपी हत्थे चढ़ गए । पुलिस ने शुक्रवार तड़के आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्ट मार्टम के लिए शाहपुरा चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में ले गए है। पोस्ट मार्टम के बाद खुलासा होगा कि उसके साथ क्या हुआ था।
उधर इस घटना के बाद बाल आयोग की टीम शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुची और घटना की जानकारी ले रही है। इस टीम में राजीव मेघवाल समेत अन्य सदस्य शामिल है।
उल्लेखनीय है कि कोटड़ी क्षेत्र की किशोरी बुधवार को बकरिया चराने जंगल गई थी जो शाम को पुन: घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की थी। देर रात उसका एक हाथ कोयले की भट्टी में जलता हुआ मिला था। उसके बाद यह सनसनी फैल गई थी कि किशोरी की हत्या करने के बाद उसे कोयले की भट्टी में जला दिया गया था। पुलिस ने छह जनों को हिरासत में लिया है। उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर अपहरण और बलात्कार के बाद हत्या की रिपोर्ट दी है । अब इंसानियत आशा कर रही है, कि इन राक्षसों को सरकार और कानून के नुमाइंदे कब फांसी के तख्ते तक पहुंचाते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here