(प्रतीकात्मक चित्र)
भीलवाड़ा में अपराधियों के हौसले बुलंद : एक डॉक्टर को दे डाली बम से उड़ाने की धमकी , फोन पर मांग रहा है पचास लाख .…..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 1 अगस्त।
भीलवाड़ा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि भीलवाड़ा के नामचीन डॉक्टर को 5000000 रुपए ना देने पर बम से उड़ाने की धमकी बार-बार फोन पर मिल रही है । पूरा परिवार सकते में हैं , पुलिस छानबीन कर रही है । खबर के अनुसार
भीलवाड़ा में डॉक्टर खंडेलवाल को धमकी भरा कॉल, मांगे 50 लाख रुपये, नहीं पहुंचाने पर घर को बम से उड़ाने की दी धमकी, दी जा रहीं है।
बृजेश बांगड़ अस्पताल के कन्सलटेंट फिजिशियन डॉक्टर नरेश खंडेलवाल के घर लगभग समय 2.50 PM पर बॉम्ब से उड़ा देने की धमकी मिली है। धमकी भरा कॉल डॉक्टर के घर लैंड लाइन फोन पर आया था, जिसे उनकी पत्नी ने रिसीव किया । फोन करने वाले ने 50 लाख रुपये की मांग करते हुये यह धमकी दी है । डॉक्टर के परिजन इस धमकी मिलने के बाद काफी परेशान है । इस संबंध में डॉक्टर ने सुभाषनगर पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और बम निरोधक दस्ते को भी अजमेर से बुलवाया है। अभी यह टीम यहां नहीं पहुंच पाई। उधर, इस धमकी के बाद डॉक्टर निवास के आस-पास के लोगों में भी दहशत फैल गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 आर 10 आरसी व्यास कॉलोनी निवासी डॉ. नरेश खण्डेवाल के घर लैंड लाइन फोन पर मंगलवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट से 2 बजकर 55 पर कॉल आया । कॉल डॉक्टर खंडेलवाल की पत्नी ने उठाया। कॉल करने वाला कोई व्यक्ति था, जिसने कहा कि यह डॉ. नरेश खण्डेवाल का घर है। इस पर डॉक्टर की पत्नी ने हां की। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि डॉ. नरेश खण्डेवाल के घर पर बॉम्ब लगाया हुआ है। उसने धमकी दी कि शाम 5 बजे तक 50 लाख रुपये नहीं पहुंचाये तो घर को बॉम्ब से उड़ा दिया जायेगा । यह सुनकर डॉक्टर की पत्नी ने कॉल डिस्क्नेक्ट कर दी। इसके पश्चात भी 4-5 कॉल लैंडलाईन पर आये, लेकिन डॉक्टर की पत्नी ने फोन रिसीव नहीं किया । डॉक्टर का परिवार इस धमकी के बाद काफी परेशान है। उधर, डॉक्टर खंडेलवाल की रिपोर्ट पर सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और डॉक्टर के मकान को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि बम निरोधक दस्ते को भी अजमेर से बुलवाया है। अभी यह टीम यहां नहीं पहुंच पाई। अभी तक कॉल करने वाले का पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी और इस धमकी के बाद डॉक्टर निवास के आस-पास के लोगों में भी दहशत फैल गई।
जांचे जा रहे हैं सीसी टीवी फुटेज
डॉक्टर के घर धमकी भरे कॉल आने के बाद सकते में आई पुलिस धमकी देने वाले को ढूंढ निकालने के प्रयास में जुट गई । डॉक्टर खंडेलवाल के इस
फोन नंबर 01482- 231110 पर समय 2.50 pm पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 50 लाख रुपये की मांग कर रहा है तथा नही देने पर मकान में बम्ब लगा दिया होना बताकर धमका रहा है, इस नम्बर पर कई बार कॉल कर दिया परन्तु डॉक्टर के घरवालो ने डर के मारे नही उठाया, समय करीब 6.45 pm पर वापस फोन आया जिसको रिसीव करने पर डायरेक्ट धमकी दी कि आप मेरी बात को हल्के में ले रहे है। मैं निश्चित रूप से मकान को उड़ा दूंगा ।
सूत्रों का कहना है कि यह कॉल फर्जी भी हो सकती है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी ।