पोक्सो प्रकरण में वांछित दस हजार रूपये का ईनामी अपराधी तमिलनाडू से गिरफ्तार
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 23 जून l
आदर्श सिधू जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया कि पुलिस थाना सुभाषनगर के पोक्सो प्रकरण में वांछित 10,000 के ईनामी अपराधी जो एक दर्जन से ज्यादा प्रकरणों में लिप्त होकर गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था, उस को गिरफ्तार करने के लिये श्रीमति चंचल मिश्रा अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा व योगेश शर्मा वृताधिकारी सदर भीलवाड़ा के निर्देशन में जिला सायबर सैल व थाना सुभाषनगर की एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।
खबर के अनुसार प्रकरण संख्या 667/2022 अपराध धारा 376 (2) (द) 354, 384, 419 भादस व 5/6 पोक्सो एक्ट 3 (1). (w) (1) (ii) (2) (w) Sc St Act पुलिस थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा में वांछित आरोपी युनुस मोहम्मद उर्फ बाबु पिता फरीद मोहम्मद बिसायती उम्र 22 साल 402 उस्मानिया मस्जिद के पास सुभाषनगर भीलवाडा जो कि अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतू फरार चल रहा था । उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतू पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया । जिसे आज पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए तमिल नाडु से गिरफ्तार कर लिया l
पुलिस टीम-
01 नन्दलाल रिणवा थानाधिकारी पुलिस थाना सुभाषनगर
02 आशीष कुमार मिश्रा सउनि साईबर सैल भीलवाड़ा
03 दीपक जागीड कानि0 858 साईबर सैल भीलवाड़ा 04 श्री चन्द्रपाल सिहं कानि0 278 साईबर सैल भीलवाडा
05 शम्भू कानि0 2236 पुलिस थाना सुभाषनगर 06 श्री अमृत सिंह कानि0 2205 पुलिस थाना सुभाषनगर
टीम द्वारा किये गये प्रयास:-
साइबर टीम एवं पुलिस थाना टीम द्वारा तकनिकी आधार पर आरोपी के बारे मे आसूचना एकत्रित की गई जिसमे सामने आया की आरोपी तमिलनाडू में मजदूरी का काम कर फरारी काट रहा है । जिस पर साईबर एवं थाना टीम द्वारा 2000 किलोमीटर दूर सम्भावित ठिकाने के पास पहुच आरोपी का पता लगाने के लिए 02 दिन मजदूर का हुलिया बना कर आरोपी के बारे में पता लगा कर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी:-
युनुस मोहम्मद उर्फ बाबु पिता फरीद मोहम्मद बिसायती उम्र 22 साल 402 उस्मानिया मस्जिद के पास सुभाषनगर भीलवाडा