पहाड़ी के बीच युवती का शव मिला, पहचान के बाद पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में जुटी, कई जगह दी दबिश
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 23 जून l
सावधान इस शहर में है गुंडों का बोलबाला कहीं भी किसी की भी हो सकती है हत्या ।
बनेड़ा इलाके में पहाड़ी पर मिली महिला की सिर कुचली लाश की पहचान कर ली गई। सूत्रों की माने तो मामले में एक संदिग्ध का नाम भी सामने आया है, जिसकी तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। फिल्हाल यह संदिग्ध पुलिस को नहीं मिला है।
खबर के अनुसार बनेड़ा थाने के मानपुरा मोड़ के पास स्थित पहाड़ी के बीचों बीच, एक महिला का सिर व चेहरा कुचला शव मिलने से सनसनी फैल गई । एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मानपुरा मोड़ के पास स्थित पहाड़ी पर अज्ञात महिला का शव मिला है। प्रथम दृष्टया महिला की किसी ने पत्थर से सिर व चेहरा कुचलकर हत्या की गई है और शव को पहाड़ी पर फेंक दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया । इस बीच, मृतका की पहचान कर ली गई।
पुलिस ने बताया कि करेड़ा थाना क्षेत्र के ठीकरियाखेड़ा निवासी राजकुमार उर्फ शंभु सालवी ने मृतका की पहचान अपनी बहन प्रेम पुत्री जयराम सालवी के रूप में कर ली। प्रेम के बेटे विकास ने भी शव की पहचान की है। पुलिस का कहना है कि प्रेम अभी शहर में बायोस्कोप के पीछे रह रही थी। उधर, पुलिस सूत्रों की माने तो दौलतसिंह नामक व्यक्ति एक संदिग्ध है। बताया गया है कि वह एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। पुलिस ने फैक्ट्री के साथ ही उक्त संदिग्ध के गांव सहित संभावित स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। इस संदिग्ध के सामने आने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि उसका इस वारदात से कोई संबंध है या नहीं। फिल्हाल पुलिस उसे ढूंढ रही है ।