पुलिस दूरसंचार लाईन में अलंकरण समारोह सम्पन्न 20 अधिकारी एवं कर्मचारी पुरस्कृत
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
जयपुर, 14 अक्टूबर पुलिस दूरसंचार लाईन प्रांगण, घाटगेट जयपुर में शुक्रवार को प्रातः अलंकरण समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी एवं पुलिस दूरसंचार सुनील दत्त ने पुलिस दूरसंचार तथा एस०सी०आर०बी० के 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवा पदक ।
व डीजीपी डिस्क प्रदान किये । अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित सुनील दत्त ने 7 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अतिउत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया ।
इनमें पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार धूपड़, पुलिस उपनिरीक्षक नाथू लाल कछवाल एवं राजेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक भागचन्द एवं पवन कुमार तिवाडी, हैड कानि0 विजय शर्मा एवं श्री ओनाड मल शामिल है ।
उत्कृष्ट सेवा पदक
दत्त ने 6 अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवापदक से सम्मानित किया। इनमें पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार पारीक, मनीष माथूर कमलेश वर्मा एवं श्री रक्षित कोठारी, हैड कानि0 श्रीमती कलावती यादव एवं श्री प्रहलाद चन्द्र शामिल है ।
अतिरिक्त महानिदेशक दत्त ने 7 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल से सम्मानित किया । इनमें पुलिस उप अधीक्षक महेश शर्मा एवं राहुल यादव, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार पारीक, प्रवीण कुमार सेन, सुश्री नीतू चौहान, दिनेश कुमार असनानी एवं मनीष माथुर शामिल है । www.police.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है ।