नशे व जुआ-सट्टा की गिरफ्त में फंस रहे युवा

0
45

गौरव रक्षक/ शिव भानु सिंह बघेल

सतना/ 06 जून 2022

नशे व जुआ-सट्टा की गिरफ्त में फंस रहे युवा

मुकीम खॉन एवं अजय चिकवा का सट्टा सुहावल में मचा रहा धूम

सतना- सोहावल चौकी अंतर्गत में जुए व नशाखोरी की लत तेजी से अपने पैर पसार रही है।

इसकी गिरफ्त में युवा पीढ़ी भी आ रही है। इन सामाजिक कुरीतियों की वजह से अधिकाश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं काफी युवाओं के कदम अपराध की दुनिया की ओर भी बढ़ रहे हैं। इससे युवाओं का भविष्य भी संकट में आ रहा है। दूसरी तरफ नशीले पदार्थो की बिक्री करने वाले और जुआ-सट्टा चलाने वालों की चांदी हो रही है।

बता दें कि सोहाबल के ज्यादातर -सट्टे का अवैध धधा चल रहा है। गांवों में सुबह से ही युवक विभिन्न जगहों पर सट्टा खेलने लग जाते है। गांवों में प्रतिदिन लाखों रुपये का सट्टा खेला जाता है। सट्टा के साथ बच्चों व युवाओं में नशाखोरी की लत भी लग रही है। आलम यह है कि स्कूलों के सामने भी नशीले पदार्थ बेचने वाले खोखे जमे हुए हैं। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी चोरी छिपे यहां आकर नशा करते हैं।

स्कूली छात्र भी खेल रहे है सट्टा

सट्टा खेलने में स्कूली विद्यार्थी एवं मजदूर वर्ग भी पीछे नहीं है। स्कूलों पहुंचकर वहीं अपना बस्ता रखकर कई विद्यार्थी वहां से फरार हो जाते हैं 1रुपये की जगह सौ रुपये पाने के चक्कर में स्कूल भी छोड़ देते हैं एवं मजदूर अपना मजदूरी छोड़कर सट्टा में लीन रहता जिससे जब शाम को अपने घर जाता है तो राशन पानी का इंतजाम ना होने के कारण घर में परिवारिक संकट उत्पन्न हो जाता है।

 

सरे आम बिक रहा है नशा

शराब, बीयर के साथ-साथ आजकल के युवा गांजे का भी सेवन कर रहे है। गांजे को सिगरेट में भरकर लंबे-लंबे कश लेते हुए बच्चों को देखा जा सकता है। गांजे से भरी सिगरेट के कुछ कश लगाने के बाद उन्हें होश नहीं रहता कि वे कहां हैं।

मुकीम खान खुलेआम दे रहा पुलिस को चुनौती

अब सवाल यह उठ रहा की वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में सट्टे की जानकारी है या नहीं परंतु सिपाहीयो

को सट्टे खिलौने के सारे अड्डे मालूम है फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला है या नहीं कौन रोकेगा इनका सट्टा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here