रतलाम अपडेट – हिन्दू संत के पोस्टर पर मारी चप्पल, कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुआ प्रकरण
रतलाम में कांग्रेस नेताओं द्वारा हिन्दू संत को लेकर किये गए प्रदर्शन के मामले ने तूल पकड़ लिया है.दरअसल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने शहर में हिन्दू संत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एक प्रदर्शन किया था.
इसी प्रदर्शन से जुडी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें महिला कांग्रेस नेत्रियां स्वामी नरसिंहानंद के पोस्टर को चप्पल से मारती हुई नजर आ रही हैं. घटना की खबर लगते ही हिन्दू संगठनों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव किया तथा महिला कांग्रेस नेता यास्मीन शेरानी व् अन्य कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की.
जिसके बाद देर रात पुलिस ने प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष यास्मीन शेरानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, मीणा बग्गा सहित 9 नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि उक्त नेताओं पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज हुआ है.