भीलवाड़ा में प्रताप नगर थाना क्षैत्र के पटेल नगर विस्तार में अज्ञात लोगों ने युवक की पिट-पिटकर हत्या कर दी। सुबह क्षैत्रवासियों ने युवक का शव देखकर पुलिस का सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मार्चरी में रखवाया है। वहीं हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने मौके पर डॉग स्काउड व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।
प्रताप नगर थाना प्रभारी भजन लाल ने कहा कि आज सुबह पटेल नगर विस्तार के क्षैत्रवासियों ने सूचना दी कि एक युवक का शव पडा हुआ है। इस पर मौके पर पहुंचकर युवक की शव की पहचान की तो उसकी पटेल नगर निवासी भरत शर्मा के रूप में हुई। भजन लाल ने यह भी कहा कि प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि युवक से किसी ने बेरहमी से मारपीट की थी। जिसके कारण इसकी मृत्यु हो गयी। हमने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को मोर्चरी में रखवाया है।