स्वास्थ्य खराब होने पर आसाराम को एम्स में किया गया शिफ्ट, टेस्ट में पाया गया था कोरोना पॉजिटिव

0
31

 

आसाराम पिछले कई वर्षों से जोधपुर के केंद्रीय कारागृह में में बंद है। पहले वह विचाराधीन बंदी था लेकिन यौन शोषण के आरोप साबित होने के बाद वह जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा भुगत रहा है। वही कुछ मामले अभी विचाराधीन है।

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती आसाराम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जोधपुर एम्स शिफ्ट किया गया है। एक दिन पहले ही 6 मई को उन्हें तबीयत खराब होने पर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई लाया गया था जहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था इसके बाद 24 घंटों के अंतराल में अब उन्हें जोधपुर के ही ऐम्स ले जाया गया है जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है । जहा उनका उपचार जारी है। आसाराम की जांच मे कोरोना की पुष्टि हुई है।
अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन दुराचार के मामले में सजायाफ्ता कथावाचक आसाराम कि बुधवार को तबीयत नाराज हो गई थी। इसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ आसाराम को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया था इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि भी हुई थी। लगभग 24 घंटों के अंतराल के बाद शुक्रवार रात को आसाराम को गांधी अस्पताल से एम्स शिफ्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here