कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु की जा रही तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संभाग के जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ की बैठक

0
25

कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु की जा रही तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संभाग के जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ की बैठक

(अजमेर संभागीय आयुक्त डॉ वीणा प्रधान)

भीलवाड़ा जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी लिया भाग
भीलवाड़ा, 29 अप्रैल । अजमेर संभागीय आयुक्त डॉ वीणा प्रधान ने कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु लगाए गए जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर संभाग के चारों जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की ।


संभागीय आयुक्त ने सभी जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर उनके द्वारा की गयी तैयारियों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने शहर के निजी एवं सरकारी अस्पतालों सहित उपखंड स्तर के अस्पतालों में भी ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था कर कोविड-19 संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है एवं सभी निजी अस्पतालों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा प्रतिदिन विजिट किया जा रहा है एवं उनका फीडबैक लेने हेतु कोर ग्रुप की बैठक नियमित रूप से रोजाना की जा रही है ।
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने कहा कि जिले में सभी जगह नाकाबंदी कर बाहर से आवागमन को रोकने सहित सुबह 11 बजे बाद कफ्र्यू का सख्त रूप से पालन करवाया जा रहा है ।
इससे पूर्व संभागीय आयुक्त ने बीट प्रणाली को सक्रिय रूप से जोड़ने, सैंपल चेकिंग व रैंडम चेकिंग करने एवं 11 बजे बाजार बंद करवा कफ्र्यू का कड़ाई से पालन के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह जोधा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here