रिपोर्ट;-शिव शर्मा
आंदोलन की चेतावनी के साथ दिया ज्ञापन
बूंदी 11 फरवरी राजस्थान सरपंच संघ की जिला शाखा ने राजस्थान में अपने चार दिवसीय आंदोलन की चेतावनी के साथ बूंदी जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन सौंपा।
सरपंच संघ राजस्थान की जिला शाखा बूंदी ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों के आधार पर राजस्थान सरकार से मांग करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें उल्लेख दिया गया कि पंचायती राज संस्थाओं को पंचम वित्त आयोग की वर्ष 2019-20 की राशि 2964.31 करोड रुपए आगामी 7 दिवस में ग्राम पंचायतों के खातों में हस्तांतरित करवाने एवं साथ ही जब तक छठे वित्त आयोग का गठन नहीं होता है तब तक राज्य सरकार के आगामी बजट में ग्राम पंचायतों के आधारभूत विकास के लिए 5000 करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की जाए राजस्थान सरपंच संघ अपने आंदोलन को चार चरणों में अलग-अलग स्तर पर करेगा जिसमें पहला चरण दिनांक 10 फरवरी को सरपंच संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दूसरे चरण में दिनांक 11 फरवरी को संपूर्ण प्रदेश में 33 जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन तीसरे चरण में 13 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को किसान सभा में ज्ञापन तथा चौथे चरण में दिनांक 25 फरवरी को राजस्थान विधानसभा पर प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन धरना