स्थानीय दोषियों पर कार्यवाही ही असली कार्यवाही

0
18

स्थानीय दोषियों पर कार्यवाही ही असली कार्यवाही
पुलिस कप्तान के इशारे को समझे मनोज सोनी जैसे टी.आई
सतना- संतनगर बगहा में सविता पति राजेंद्र खरे के यहां हुई लूट का पर्दाफाश हो चुका है, इस प्रकरण में कप्तान और उपकप्तान की सूक्ष्म नजर थी । प्रकरण में हुई कार्यवाही में पुलिस कप्तान ने स्पष्ट रूप से अपने मातहतों को बता दिया है कि ,बाहरी तत्वों को पकड़कर स्थानीय भागीदारों को अभयदान नहीं दिया जा सकता, लूट के गहने खरीदने वाले राकेश सोनी पर धारा 411 के तहत कार्यवाही की गई है, जो स्वागत योग्य कदम है । शायद यह बिरला मामला ही है जब एक बड़े सफेदपोश पर शिकंजा कसा गया है- वर्ना मातहत अपनी जेब गर्म कर इतिश्री कर लेते । दूसरी और अमरपाटन के टी.आई मनोज सोनी अपने भ्रष्टाचार की आदत से मजबूर है और स्थानीय तस्करों के रक्षा कवच बने हुए हैं । पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी हाल ही में पकड़ाए वाहन चोरों का गैंग व नेटवर्क बहुत लंबा है, मोटरसाइकिल चोरी ,कोरेक्स ,गांजा की तस्करी के माध्यम से यह गैंग फल-फूल रहा है ,प्रकरण में जुडमनिया अमरपाटन निवासी राहुल गौतम को पकड़ा गया लेकिन पुलिस सूत्र बताते हैं कि इनकी गैंग के कई स्थानीय साथियों को अभयदान दे दिया गया है । सूत्रों का कहना है कि यह गैंग चोरी की गई मोटरसाइकिल से ड्रग कैरियर का काम बड़े तस्करों के लिए करती है । अमरपाटन पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़े गए गांजा की जेल में बंद आरोपी सूत्रों ने बताया कि पुलिस की मिलीभगत से अमरपाटन क्षेत्र में गांजा कोरेक्स की तस्करी कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है ।

रिपोर्ट;-शिवभानु सिंह बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here