राजस्व मशीनरी सरकार की मजबूत कड़ी है – जिला कलक्टर राजस्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सम्मानित

0
14

राजस्व मशीनरी सरकार की मजबूत कड़ी है – जिला कलक्टर
राजस्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सम्मानित


भीलवाड़ा, 15 अक्टूबर। जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि नकाते ने कहा कि राजस्व के कार्यों के साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न अभियानों एवं आपातकालीन परिस्थितियों में कार्य करने वालों में राजस्व विभाग की मशीनरी अग्रणी रहती है। यही वजह है कि इसे सरकार और प्रशासन की मजबूत कड़ी कहा जाता है। गुरुवार को राजस्व दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कि भूमि बंदोबस्त का इतिहास काफी पुराना है इसीलिए सरकार राजस्व विभाग के ऊपर विश्वास करके जिम्मेदारियां सौंपती है। राजस्व अधिकारियों एवं कार्मिकों को समय के साथ नई तकनीक से खुद को दक्ष करते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्य नियम एवं त्वरित गति से निस्तारित करें जिससे विश्वास कायम रहे। अकाल, बाढ़, फसल खराबे, महामारी आदि, फसल खराबे, महामारी आदि आपदाओं के अन्य विभागों के साथ तालमेल रखते हुए कार्य करें। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ पुष्कर राज पुष्कर राज शर्मा ने भी संबोधन दिया। इस अवसर पर एडीएम राकेश कुमार, एनके राजौरा, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल सहित जिले के राजस्व अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के मंत्रालय कर्मचारी उपस्थित रहे कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया सम्मानित

इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया गया। जहाजपुर तहसीलदार मुकुंद सिंह, पारोली नायब तहसीलदार हनूत सिंह, बनेड़ा नायब तहसीलदार लोकेश, जहाजपुर भू अभिलेख निरीक्षक शक्तान सिंह, पटवारी राकेश कोली, भगवत सिंह व विनोद मूंड सम्मानित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here