नारनौल, 16 सितंबर। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास समिति के प्रधान आरके सिंह के दिशा-निर्देशानुसार व रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर के नेतृत्व में आज नशा मुक्ति अभियान के जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने रेडक्रास कार्यालय में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया।
नशा मुक्ति अभियान के जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने युवाओं से आह्वïान किया कि वे सभी प्रकार के नशे की लत से दूर रहें क्योंकि नशा न केवल शरीर को ही खोखला करता है बल्कि मानसिक शक्ति पर भी गहरा प्रभाव डालता है। नशा नशे करने वाले इंसाान का नाश कर देता है।
इस मौके पर सहायक सचिव पवन कुमार ने बताया कि नशे के आदि व्यक्ति को गांव व समाज में कोई इज्जत नहीं मिलती और ना ही किसी जरूरी कार्य में उसकी सलाह लेते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वïान किया कि वे जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो नशे की लत से दूर रहें। जिला प्रशिक्षण अधिकारी व (कोविड-19) नोडल अधिकारी प्रेमप्रकाश ने वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना-19 के बारे में बताया कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपनी जड़े जमा ली हैं। इसके संक्रमण से बचने के लिए हमेें सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करना चाहिए। उन्होंंने बताया कि हमें एक-दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए व मास्क का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला रेडक्रास समिति से लेखा-लिपिक ओमप्रकाश, लिपिक सुभाषचन्द, रमेश कुमार, मनोज कौशिक, सन्दीप व्यास व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।