रिपोर्ट- शेलेन्द्र सिंह बोरलिया
16 साल की नौकरी में राजस्व उप निरीक्षक बना करोड़ों का मालिक
साढ़े तीन लाख रुपये नगद, लाखों के गहने, 6 कारों की जानकारी मिली
उज्जैन:लोकायुक्त की टीम ने सुबह 6 बजे बडऩगर नगर पालिका के राजस्व उपनिरीक्षक और प्रभारी सीएमओ के बडऩगर स्थित आवास सहित माकड़ोन और उज्जैन के मकान पर एक साथ छापा मारकर भ्रष्टाचार के जरिये करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया जिसमें बडऩगर स्थित घर से साढ़े तीन लाख रुपये नगद, लाखों के आभूषण, 40 बैंक खातों की पासबुक सहित 6 कारें व अन्य वाहन शामिल हैं। खास बात यह कि पंचायत सचिव के पद पर शासकीय सेवा में आये इस व्यक्ति ने महज 16 वर्ष की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति भ्रष्टाचार के जरिये जुटा ली जिनमें से अधिकांश संपत्ति परिवार के सदस्यों और दोस्तों के नाम से खरीदी गई है।
लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने चर्चा में बताया कि नगर पालिका बडऩगर के राजस्व उपनिरीक्षक एवं प्रभारी सीएमओ कुलदीप किंशुक के खिलाफ जून 2020 में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत की गोपनीय तरीके से जांच शुरू की गई जो सही पायी गई। इसी के चलते सुबह टीआई राजेन्द्र वर्मा की टीम को बडऩगर, संतोष जामरे की टीम को माकड़ोन और स्वयं डीएसपी उज्जैन के आगर रोड़ रोड़ स्थित शिवांश पैरेडाइज में सुबह 6 बजे एक साथ तीनों स्थानों पर छापा मारा गया।बडऩगर में कुलदीप किंशुक अपने परिवार के साथ मिला, जबकि माकड़ोन में उसके माता पिता थे और उज्जैन के शिवांश पैराडाइज स्थित दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में किरायेदार मिले जबकि नीचे के घर में ताला लगा था। लोकायुक्त की तीनों टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की जिसमें करोड़ों की संपत्ति का खुलासा कुछ ही घंटों में सामने आ गया।
▪️यह मिला बडऩगर के मकान से
कुलदीप के बडऩगर स्थित मकान पर छापा मारने के बाद जांच में लोकायुक्त की टीम ने यहां से साढ़े तीन लाख रुपये नगद, लाखों के आभूषण सहित 40 बैंक खातों की पासबुक बरामद की है। इसके अलावा कुलदीप के पास 3 एक्सयूवी कारें, तीन अन्य कारें, दो बाइक मिली।
माकड़ोन में आलीशान मकान
श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने कुलदीप के माकड़ोन स्थित आलीशान मकान पर दबिश दी, जहां उसके माता-पिता रहते हैं। माकड़ोन में लाखों कीमत के दो आलशान मकानों की जानकारी सामने आई है और जांच अभी जारी है।
40 बैंक खातों की पासबुक देखकर चौंके अधिकारी
दोस्तों और परिजनों के नाम से कारें, मकान व खेती की जमीन खरीदी, रेलवे स्टेशन के सामने बन रही होटल
राजस्व उपनिरीक्षक और प्रभारी सीएमओ कुलदीप किंशुक ने आगर रोड़ स्थित शिवांश पैरेडाइज में दो मंजिला मकान खरीदा जिसमें ऊपर के हिस्से में किरायेदार रहते हैं इसके अलावा रेलवे स्टेशन के सामने उसने अपनी मां के नाम से जमीन खरीदी है जिस पर होटल का निर्माण किया जा रहा है। कुलदीप के शास्त्री नगर गली नं. 3 में दो होस्टल भी हैं।
दोस्तों के नाम से जमीन व कारें: भ्रष्टाचार से कमाये रुपयों को छुपाने के लिये कुलदीप ने वाहन, खेती की जमीन और मकानों को परिवारजनों व दोस्तों के नाम से खरीदा था। डीएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि कुलदीप के दोस्त मुकेश परमार के नाम से एक एक्सयूवी कार और तराना में खेती की साढ़े तीन बीघा जमीन का पता चला है, इसके अलावा कुलदीप ने उज्जैन की प्रापर्टी अपनी मां के नाम से खरीदी है।
पिता पेपर बांटते थे और भाई टिफिन सेंटर चलाता है: डीएसपी श्रीवास्तव के अनुसार कुलदीप वर्ष 2004 में बडऩगर तहसील में पंचायत सचिव बनकर शासकीय सेवा में आया था। कुछ ही समय में वह नगर पालिका में राजस्व उपनिरीक्षक बना और वर्तमान में प्रभारी सीएमओ का कार्य संभाल रहा है। उसके पिता बडऩगर में पेपर बांटने का काम करते थे। उसका एक भाई ऋषि नगर में रहता है जो टिफिन सेंटर चलाता है। पैतृक संपत्ति के नाम पर उसके पास कुछ नहीं था। शासकीय सेवा में आने के महज कुछ सालों बाद ही उसने करोड़ों की संपत्ति सिर्फ भ्रष्टाचार के जरिये ही एकत्रित की है, जबकि नौकरी में आने के बाद से अब तक उसके वेतन का आंकलन किया जाये तो वह लाखों में भी नहीं होता है।
3 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला
डीएसपी श्रीवास्तव के अनुसार कुलदीप किंशुक बडऩगर में पत्नी डाली प्रजापति और दो बच्चों के साथ रहता है। बडऩगर, माकड़ोन और उज्जैन में अब तक मिली प्रापर्टी, नगदी, वाहन और बैंक खातों के आधार पर अब तक 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिल चुकी है। जांच जारी है, बैंक खातों की जानकारी भी निकाली जायेगी जिसके बाद राशि का आंकड़ा बढ़ सकता है।
40 खातों को कराएंगे सीज: कुलदीप किंशुक के बडऩगर स्थित घर से 40 बैंक खातों की पासबुक, जमीनों और मकानों के कागजात आदि बरामद हुए हैं। लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा कुलदीप के बैंक खातों को सीज कराने की कार्यवाही की जा रही है। अनुमान है कि कुलदीप ने बैंक लॉकरों में भी आभूषण अथवा नगदी रखे होंगे।