Thursday, March 28, 2024
Home Blog Page 2

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करते दो डम्पर एवं एक जेसीबी जब्त

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करते दो डम्पर एवं एक जेसीबी जब्त

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा

भीलवाड़ा 21 मार्च l

हाईलाइट

पुलिस थाना हमीरगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध

डम्पर एवं जेसीबी चालकों को किया गिरफतार

बीट अधिकारी की भूमिका संदिग्ध होने से किया गया निलंबित

वृत्ताधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है, अन्य किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

राजन दुष्यन्त (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के मध्यनजर विमल नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में श्याम सुन्दर आरपीएस वृताधिकारी वृत्त सदर भीलवाडा व पुलिस थाना हमीरगढ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए रात्री में अवैध बजरी भरे हुये दो डम्पर व अवैध बजरी खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन जब्त की तथा अवैध बजरी परिवहन व खनन करने के कारण चालको के विरूद्ध थाना हमीरगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी हैं।

पुलिस अधीक्षक को अवैध बजरी खनन में पुलिस कर्मियों की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी जिनपर कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन में थाना हमीरगढ के बीट अधिकारी की भूमिका संदिग्ध होने से निलंबित किया गया है, साथ ही वृत्ताधिकारी स्तर के अधिकारी से जांच करवाई जा रहीं है। भविष्य में भी यदि किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी :-

01- देवीनाथ पिता भवानीनाथ योगी उम्र 45 वर्ष निवासी दादीया थाना गंगरार जिला चित्तोडगढ
02.हेमराज पिता रतनलाल गुर्जर उम्र 36 वर्ष निवासी दादीया थाना गंगरार जिला चित्तोडगढ
03 शिवलाल पिता कानाजी गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी गन्धेरी थाना काछोला जिला शाहपुरा l

जब्त किये गये वाहन :-
01- डम्पर नम्बर आरजे 09 जीडी 2031 व डम्पर रजि. न आरजे 06 जीसी 7301, 02- एक बिना नम्बरी जेसीबी

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞 आज का पंचांग

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞
आज का पंचांग

🕉 22 मार्च 2024
🕉️ पुरानी दिल्ली भारत
🕉️ द्वादशी, शुक्ल पक्ष
🕉️ फाल्गुन

🔱तिथि द्वादशी 26:22:22
🔱पक्ष शुक्ल
🔱नक्षत्र पुष्य 22:37:08
🔱योग अतिगंड 16:59:12
🔱करण वणिज 13:18:43
🔱करण विष्टि भद्र 26:22:22
🔱वार गुरुवार

🕉️ माह
🔱(अमावस्यांत) फाल्गुन
🔱(पूर्णिमांत) फाल्गुन
🔱चन्द्र राशि कर्क
🔱सूर्य राशि मीन
🔱रितु वसंत
🔱आयन उत्तरायण
🔱संवत्सर शोभकृत
🔱संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🔱विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🔱गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🔱शक संवत 1945 शक संवत
🔱कलि संवत 5124 कलि संवत
🔱सौर प्रविष्टे 7, चैत्र

🕉️ भारत
🔱सूर्योदय 06:31:44
🔱सूर्यास्त 18:36:56
🔱दिन काल 12:05:12
🔱रात्री काल 11:53:41
🔱चंद्रोदय 14:24:36
🔱चंद्रास्त 28:26:57
🔱सूर्योदय लग्न मीन 5°43′ , 335°43′
🔱सूर्य नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा
🔱चन्द्र नक्षत्र पुष्य

🕉️ पद, चरण
🔱2 हे पुष्य 09:19:58
🔱3 हो पुष्य 15:57:51
🔱4 ड पुष्य 22:37:08
🔱1 डी आश्लेषा 29:17:42

🕉️ मुहूर्त
🔱राहू काल 12:34 – 14:05 अशुभ
🔱यम घंटा 08:02 – 09:33 अशुभ
🔱गुली काल 11:04 – 12:34
🔱अभिजित 12:10 – 12:59 अशुभ
🔱दूर मुहूर्त 12:10 – 12:59 अशुभ
🔱प्रदोष 18:37 – 21:00 शुभ
🔱गंड मूल 22:37 – अहोरात्र अशुभ

🕉️ चोघडिया, दिन
🔱लाभ 06:32 – 08:02 शुभ
🔱अमृत 08:02 – 09:33 शुभ
🔱काल 09:33 – 11:04 अशुभ
🔱शुभ 11:04 – 12:34 शुभ
🔱रोग 12:34 – 14:05 अशुभ
🔱उद्वेग 14:05 – 15:36 अशुभ
🔱चर 15:36 – 17:06 शुभ
🔱लाभ 17:06 – 18:37 शुभ

🕉️ चोघडिया, रात
🔱उद्वेग 18:37 – 20:06 अशुभ
🔱शुभ 20:06 – 21:35 शुभ
🔱अमृत 21:35 – 23:05 शुभ
🔱चर 23:05 – 24:34 शुभ
🔱रोग 24:34 – 26:03 अशुभ
🔱काल 26:03 – 27:32 अशुभ
🔱लाभ 27:32 – 29:01 शुभ
🔱उद्वेग 29:01 – 30:31 अशुभ

🕉 22 मार्च आज का राशि फल🕉

🐏 मेष : आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। संतान को शिक्षा में अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। आप छोटे बच्चों की फरमाइशों को पूरा करेंगे, जिससे उनके चेहरे पर खुशी आएगी। आपका कोई उलझा हुआ काम सुलझता दिख रहा है। आपको अपने करियर पर पूरा फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको विरोधियों की चालो में आने से बचना होगा। संतान की तरक्की में यदि कुछ बढ़ाएं आ रही थी तो वह दूर होती दिख रही हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
🐂वृषभ: आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। यदि आप कार्य क्षेत्र में किसी नई योजना की शुरुआत करेंगे तो वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके भौतिक साधनों में वृद्धि होगी और आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं। माता जी की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी से संबंधों में यदि कुछ कटुता चल रही थी तो वह भी दूर होगी। आप अपनी आय को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी।
👫 मिथुन: आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। कारोबार से जुड़ा फैसला आपको अच्छा मुनाफा देगा। आप भाई व बहनों से अपने काम में आ रही समस्याओं को लेकर सालाह मशवरा ले सकते हैं। आपको कुछ झगड़ालू लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपको लंबे समय से कोई रोग सता रहा है तो आप उसमें ढील ना दें। आप लंबे समय बाद मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की प्लानिंग कर सकते हैं। कोई भी बात सोच समझकर बोलें अन्यथा लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
🦀कर्क: आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा जो आपको परेशान करेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी भजन कीर्तन व पूजा पाठ आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। संतान की तरक्की के मार्ग में आ रही बढ़ाएं दूर होगी। आपको अपने किसी परिजन से विश्वास घात मिलने से आप परेशान रहेंगे। संतान के भविष्य को लेकर आप कुछ निवेश कर सकते हैं।
🦁सिंह: आज का दिन नौकरी कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है क्योंकि उन्हें प्रमोशन मिलने की संभावना है। परिवार में सदस्यों की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे। आपका कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है। किसी से मांग कर वाहन चलाना आपको नुकसान देगा। आप किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दे नहीं तो समस्या हो सकती है। माता-पिता का आपको पूरा साथ मिलेगा।
👧🏻कन्या: आज का दिन आपके लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करने के लिए रहेगा। आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। किसी अजनबी की बातों में आना आपको नुकसान देगा। आज अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके किसी काम को पूरा करने में यदि समस्या आ रही थी तो उसके लिए आज आप पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको संतान पर कुछ जिम्मेदारियां डालनी होगी तभी वह उन्हें लेने में समर्थ होगी। आपकी कार्यक्षेत्र में पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है।
⚖️तुला: आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच समझकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने से ज्यादा औरों का ख्याल रखेंगे। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा होगा। यदि आपको लंबे समय से कुछ समस्याओं ने घेरा हुआ था तो उनमें राहत मिलती दिख रही है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको अपनी आंख व कान खुले रखकर काम करना होगा। आप कोई फैसला सोच समझ कर लें तो बेहतर रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
🦂वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए कठिनाइयां भरा रहने वाला है। आपका बिजनेस में कुछ नुकसान भी हो सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। कोई पेट संबंधित समस्या आपको होने की संभावना है। जीवन साथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आप दोनों के बीच चल रही अनबन को भी दूर करेगा। यदि आपने कोई बात गुप्त रखी थी तो वह परिवार के सदस्यों के सामने उजागर हो सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियो में जमकर मेहनत करनी होगी।
🏹 धनु: आज का दिन कारोबार के लिहाज से उतार-चढाव भरा रहेगा। आप घर व बाहर लोगों से अपना अपना काम निकलवाने के लिए मतलब रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक बिजनेस में आपको वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। संतान के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आप परेशान रहेंगे। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी। आपको किसी काम को पूरा करने में अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है।
🐊 मकर :आज के दिन आपको किसी काम में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। आपको निर्णय लेने की क्षमता का लाभ तो मिलेगा। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें। किसी बात को लेकर आप जिद्द ना दिखाएं नहीं तो पिताजी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। कारोबार में आपको किसी को साझेदारी बनाना पढ़ सकता है। आप किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बात कर सकते हैं जो बाद में सभी के सामने आ जाएगी। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
⚱️ कुंभ: आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप सुख साधनों की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप किसी दीर्घकालीन निवेश को लेकर भी कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आपके घर किसी परिजन का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। भाई व बहनों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको अपने व्यवहार में संयम बनाए रखना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपको मित्रों का पूरा साथ मिलेगा।
🧜🏻‍♀️ मीन: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम ना उठाएं नहीं तो उससे बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपको सरकारी कामों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आपको संतान के करियर को लेकर चिंता सता सकती हैं। आपको अपनी सेहत में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है,नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी समस्या बनकर आपके सामने आ सकती हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आप धैर्य रख कर आगे बढें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞 आज का पंचांग

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞
आज का पंचांग

🕉 20 मार्च 2024
🕉️ पुरानी दिल्ली भारत
🕉️ एकादशी, शुक्ल पक्ष
🕉️ फाल्गुन

🔱तिथि एकादशी 26:22:22
🔱पक्ष शुक्ल
🔱नक्षत्र पुष्य 22:37:08
🔱योग अतिगंड 16:59:12
🔱करण वणिज 13:18:43
🔱करण विष्टि भद्र 26:22:22
🔱वार बुधवार

🕉️ माह
🔱(अमावस्यांत) फाल्गुन
🔱(पूर्णिमांत) फाल्गुन
🔱चन्द्र राशि कर्क
🔱सूर्य राशि मीन
🔱रितु वसंत
🔱आयन उत्तरायण
🔱संवत्सर शोभकृत
🔱संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🔱विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🔱गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🔱शक संवत 1945 शक संवत
🔱कलि संवत 5124 कलि संवत
🔱सौर प्रविष्टे 7, चैत्र

🕉️ भारत
🔱सूर्योदय 06:31:44
🔱सूर्यास्त 18:36:56
🔱दिन काल 12:05:12
🔱रात्री काल 11:53:41
🔱चंद्रोदय 14:24:36
🔱चंद्रास्त 28:26:57
🔱सूर्योदय लग्न मीन 5°43′ , 335°43′
🔱सूर्य नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा
🔱चन्द्र नक्षत्र पुष्य

🕉️ पद, चरण
🔱2 हे पुष्य 09:19:58
🔱3 हो पुष्य 15:57:51
🔱4 ड पुष्य 22:37:08
🔱1 डी आश्लेषा 29:17:42

🕉️ मुहूर्त
🔱राहू काल 12:34 – 14:05 अशुभ
🔱यम घंटा 08:02 – 09:33 अशुभ
🔱गुली काल 11:04 – 12:34
🔱अभिजित 12:10 – 12:59 अशुभ
🔱दूर मुहूर्त 12:10 – 12:59 अशुभ
🔱प्रदोष 18:37 – 21:00 शुभ
🔱गंड मूल 22:37 – अहोरात्र अशुभ

🕉️ चोघडिया, दिन
🔱लाभ 06:32 – 08:02 शुभ
🔱अमृत 08:02 – 09:33 शुभ
🔱काल 09:33 – 11:04 अशुभ
🔱शुभ 11:04 – 12:34 शुभ
🔱रोग 12:34 – 14:05 अशुभ
🔱उद्वेग 14:05 – 15:36 अशुभ
🔱चर 15:36 – 17:06 शुभ
🔱लाभ 17:06 – 18:37 शुभ

🕉️ चोघडिया, रात
🔱उद्वेग 18:37 – 20:06 अशुभ
🔱शुभ 20:06 – 21:35 शुभ
🔱अमृत 21:35 – 23:05 शुभ
🔱चर 23:05 – 24:34 शुभ
🔱रोग 24:34 – 26:03 अशुभ
🔱काल 26:03 – 27:32 अशुभ
🔱लाभ 27:32 – 29:01 शुभ
🔱उद्वेग 29:01 – 30:31 अशुभ

🕉 20 मार्च आज का राशि फल🕉

🐏 मेष (Aries): आर्थिक उन्नति के अवसर बढ़ेंगे। कार्य व्यापार में अधिकाधिक समय देने की कोशिश करें। मन-मस्तिष्क का संतुलन श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएगा।
🐂 वृषभ (Tauras): अच्छे अवसरों को भुनाने का प्रयास करें। सभी का सहयोग बना रहेगा। पैतृक मामले पक्ष में रहेंगे। पुरस्कृत हो सकते हैं। दिन कामकाज में हितकारी।
👭 मिथुन (Gemini): अपनों का साथ और समय की अनुकूलता आत्मविश्वास बढ़ाएगी। सफलता का प्रतिशत से उम्मीद से अच्छा रहेगा। निसंकोच आगे बढ़ें। दिन भाग्यकारी।
🦀 कर्क (Cancer): जिम्मेदारियों को बोझ समझने पर वो और भारी लगेंगी। सहजता से आगे बढ़ते रहें। सेहत का ध्यान रखें। निजी जीवन में सुख सौख्य बना रहेगा। दिन सामान्य।
🦁 सिंह (Leo): जीवनसाथी उम्मीद से अधिक सहयोगी रहेगा। आपसी तालमेल से महत्वपूर्ण योजनाओं को आगे बढ़ा सकेंगे। दिखावे की बजाय कर दिखाने पर यकीन रखें।
👧 कन्या (Virgo): परिस्थितियों के अनुरूप व्यवहार रखें। न अधिक उत्साहित हों और न ही मेहनत करने में पीछे हटें। विपक्ष सक्रिय रह सकता है। दिन सामान्य से शुभ।
⚖ तुला (Libra): मन पर नियंत्रण से बेहतर है इच्छाओं को बाहर आने दें। समझदारी से अपनी बात रखेंगे तो निश्चित ही राहत अनुभव करेंगे। दिन मन-बुद्धि को बल देने वाला।
🦂 वृश्चिक (Scorpio): समय मेहरबान हो तो कमजोर भी शक्तिशाली बन जाता है। शुभता का सम्मान करें और श्रेष्ठ बातों को आगे बढ़ाएं। ताकि असहजता में भी सहजता बनी रहे।
🏹 धनु (Sagittarius): शुभ सूचनाओं की प्राप्ति संभव है। अति उत्साहित होकर कार्य करने से बचें। सक्रियता और सतर्कता से समय पर काम पूरे होंगे। दिन संपर्क बढ़ाने वाला।
🐊 मकर (Capricorn): सुख सौख्य संपन्नता को बल मिलेगा। महत्वपूर्ण आयोजनों में प्रमुखता से शामिल हो सकते हैं। तेजी बनाए रखें। अपने सहयोगी रहेंगे। दिन उत्तम।
⚱ कुंभ (Aquarius): प्रभावशीलता और सृजनात्मकता बढ़त पर रहेगी। संकल्पशक्ति को बल मिलेगा। मित्र भरोसेमंद रहेंगे। निजी जीवन खुशहाल रहेगा। दिन श्रेष्ठ फलकारक।
🐟 मीन (Pisces): रहन सहन संवार पर रहेगा। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। कलाप्रियता और दिखावे के कारण खर्च पर अंकुश कठिन होगा। धैर्य से काम लें। दिन शुभकर।

आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों को अपराध की जानकारी करनी होगी सार्वजनिक

आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों को अपराध की जानकारी करनी होगी सार्वजनिक

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 19 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को आपराधिक रिकॉर्ड को 3 बार अलग- अलग तय समयावधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना होगा तथा टीवी चैनल्स में प्रसारित कराना होगा।

समाचार पत्र व टीवी चैनल्स में तीन बार देनी होगी सूचना

द्वितीय चरण के मतदान के लिए 9 अप्रेल से 24 अप्रेल 2024 के बीच 3 बार करना होगा प्रकाशन/प्रसारण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में आयोग ने अभ्यर्थियों के आपराधिक रिकॉर्ड यदि कोई हो तो उन्हें प्रसारित करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है। सभी राजनैतिक दलों को जिनके द्वारा आपराधिक पूर्वावृत रखने वाले अभ्यर्थियों को उम्मीदवार बनाया गया है, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नवीन प्रारूप सी-7 में ऐसे अभ्यर्थी के चयन से 48 घंटे के भीतर यह प्रकाशित करना होगा कि उनके द्वारा आपराधिक पूर्वावृत्त रखने वाले व्यक्ति को ही उम्मीदवार क्यों चुना गया है। उक्त प्रकाशन की सूचना ऐसे राजनैतिक दलों को प्रारूप सी-8 में 72 घंटे के भीतर भारत निर्वाचन आयोग को भी प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा। राजनीतिक दलों तथा अभ्यर्थियों के आपराधिक मामलों के प्रचार-प्रसार के लिये उन्हें फॉर्म सी-1 व सी-2 के द्वारा राष्ट्रीय व स्थानीय समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल्स में प्रसारित करवाना होगा।
अभ्यर्थी द्वारा भरे गए नामांकन पत्र में यदि स्वयं के संबंध में कोई आपराधिक मामला दर्ज होने की सूचना दी जाती है, तो अभ्यर्थी एवं संबंधित राजनीतिक दल को विहित प्रारूप में सूची के अनुसार जानकारी प्रकाशित व प्रसारित करवानी होगी। आयोग के अनुसार लोकसभा आम चुनाव के उम्मीदवारों में यदि किसी अभ्यर्थी का आपराधिक रिकॉर्ड है, तो अभ्यर्थिता वापसी के प्रथम चार दिनों के भीतर प्रथम प्रचार, अगले पांच से 8 दिनों के बीच दूसरा प्रचार तथा तीसरा प्रचार 9 वें दिन से प्रचार अभियान के अंतिम दिन तक (मतदान दिवस से दो दिन पूर्व तक) विज्ञापन समाचार पत्रों व टीवी चैनल पर प्रकाशित, प्रसारित करने होंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चुनाव हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को सी-1 एवं सी-2 प्रारूप में प्रकाशन की समयावधि इस प्रकार होगी।
प्रथम चरण के मतदान के लिए –
1 – प्रथम प्रकाशन दिनांक 31.03.2024 से दिनांक 03-04-2024 के बीच
2. द्वितीय प्रकाशन दिनांक 04-04-2024 से दिनांक 07-04-2024 के बीच एवं
3. तृतीय प्रकाशन दिनाकं 08-04-2024 से चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि तक (दिनांक 17.04.2024 तक)

दवितीय चरण के मतदान के लिए

1 – प्रथम प्रकाशन दिनांक 09-04-2024 से दिनांक 12-04-2024 के बीच
2. द्वितीय प्रकाशन दिनांक 13-04-2024 से दिनांक 16-04-2024 के बीच एवं
3. तृतीय प्रकाशन दिनाकं 17-04-2024 से चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि तक (दिनांक 24-04-2024 तक)
ऐसे राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र जिनकी प्रसार संख्या 75 हजार प्रतिदिन हो तथा स्थानीय समाचार पत्र जिसकी प्रतिदिन 25 हजार प्रतियां प्रकाशित होती हो, में उक्त विहित सी-1 एवं सी-2 प्रारूप प्रकाशित करवाने होंगे। इसी प्रकार विभिन्न टीवी चैनल में भी इनका प्रसारण करवाना होगा, जिसकी समयावधि प्रातः 8 से रात्रि 10 बजे के बीच न्यूनतम 7 सैकंड के लिए की जानी आवश्यक होगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार फॉर्मेट सी-1 उम्मीदवारों के लिये होगा तथा सी-2 राजनीतिक दलों के लिए होगा। निर्धारित प्रपत्र के अनुसार पूरी जानकारी भरकर समाचार पत्रों व न्यूज चौनल पर प्रकाशित-प्रसारित करवाना होगा।
फॉर्मेट सी-1 में आपराधिक मामलों में घोषणा करते समय उम्मीदवार को 1. अभ्यर्थी के विरूद्ध लंबित आपराधिक मामलों से संबंधित विवरण मोटे अक्षरों में होगें, 2. समाचार पत्रों में सूचना न्यूनतम 12 फोंट के आकार में प्रकाशित कराई जाएगी, 3. प्रत्येक मामले के लिए विवरण अलग-अलग पंक्तियों में अलग-अलग दिया जाना चाहिए, 4.यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकट पर निर्वाचन लड़ रहा है, तो उसे अपने विरूद्ध लंबित आपराधिक मामलों के बारे में अपने दल को सूचना देनी अपेक्षित होगी, 5. जैसे ही आपराधिक मामलों के संबंध में घोषणा प्रकाशित हो जाती है, अभ्यर्थी तत्काल इसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी को देंगे।
इसके अतिरिक्त, निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर वे निर्वाचन व्ययों के लेखा सहित फार्मेट सी-4 में मामलों के संबंध में घोषणा के प्रकाशन के बारे में एक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
फॉर्मेट सी-2 जिसके तहत राजनैतिक दलों द्वारा वेबसाइट्स, समाचार चैनलों तथा समाचार पत्रों में दल द्वारा खडे किये गए अभ्यर्थियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देनी होगी। साथ ही राजनैतिक दल आपराधिक रिकॉर्ड वाले अभ्यर्थियों से संबंधित सूचना दल की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर डालने के लिए भी बाध्य होंगे।

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞आज का पंचांग

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞आज का पंचांग

🕉 19 मार्च 2024
🕉️ पुरानी दिल्ली भारत
🕉️ दशमी, शुक्ल पक्ष
🕉️ फाल्गुन
🔱तिथि नवमी 22:48:36
🔱पक्ष शुक्ल
🔱नक्षत्र आद्रा 18:09:31
🔱योग सौभाग्य 16:35:11
🔱करण बालव 10:15:28
🔱करण कौलव 22:48:36
🔱वार मंगलवार
🕉️ माह
🔱(अमावस्यांत) फाल्गुन
🔱(पूर्णिमांत) फाल्गुन
🔱चन्द्र राशि मिथुन
🔱सूर्य राशि मीन
🔱रितु वसंत
🔱आयन उत्तरायण
🔱संवत्सर शोभकृत
🔱संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🔱विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🔱गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🔱शक संवत 1945 शक संवत
🔱कलि संवत 5124 कलि संवत
🔱सौर प्रविष्टे 5, चैत्र
🕉️ पुरानी दिल्ली भारत
🔱सूर्योदय 06:33:55
🔱सूर्यास्त 18:35:55
🔱दिन काल 12:01:59
🔱रात्री काल 11:56:54
🔱चंद्रोदय 12:29:15
🔱चंद्रास्त 27:04:38
🔱सूर्योदय लग्न मीन 3°44′ , 333°44′
🔱सूर्य नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा
🔱चन्द्र नक्षत्र आद्रा
🕉️ पद, चरण
🔱3 ङ आद्रा 11:45:03
🔱4 छ आद्रा 18:09:31
🔱1 के पुनर्वसु 24:36:15
🕉️ मुहूर्त
🔱राहू काल 08:04 – 09:34 अशुभ
🔱यम घंटा 11:05 – 12:35 अशुभ
🔱गुली काल 14:05 – 15:35
🔱अभिजित 12:11 – 12:59 शुभ
🔱दूर मुहूर्त 12:59 – 13:47 अशुभ
🔱दूर मुहूर्त 15:23 – 16:12 अशुभ
🔱प्रदोष 18:36 – 20:59 शुभ
🕉️ चोघडिया, दिन
🔱अमृत 06:34 – 08:04 शुभ
🔱काल 08:04 – 09:34 अशुभ
🔱शुभ 09:34 – 11:05 शुभ
🔱रोग 11:05 – 12:35 अशुभ
🔱उद्वेग 12:35 – 14:05 अशुभ
🔱चर 14:05 – 15:35 शुभ
🔱लाभ 15:35 – 17:06 शुभ
🔱अमृत 17:06 – 18:36 शुभ
🕉️ चोघडिया, रात
🔱चर 18:36 – 20:06 शुभ
🔱रोग 20:06 – 21:35 अशुभ
🔱काल 21:35 – 23:05 अशुभ
🔱लाभ 23:05 – 24:34 शुभ
🔱उद्वेग 24:34 – 26:04 अशुभ
🔱शुभ 26:04 – 27:34 शुभ
🔱अमृत 27:34 – 29:03 शुभ
🔱चर 29:03 – 30:33 शुभ
🕉 19, मार्च आज का राशि फल
🐏मेष (Aries) कामकाज बेहतर बना रहेगा। सफलता के नए पायदान छू सकते हैं। सभी का सहयोग मिलेगा। घर में सुख सौख्य बढ़ेगा। दिन श्रेष्ठ फलकारक।
🐂वृषभ (Tauras) अनुकूलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रह सकता है। निसंकोच आगे बढ़ें। भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी। आस्था और आत्मविश्वास को बल मिलेगा।
👭मिथुन (Gemini) आकस्मिक लाभ की संभावना है। घर में शुभ कार्याें की रूपरेखा बनेगी। सेहत का ध्यान रखें। गरिमा गोपनीयता का बनाए रखें। दिन सामान्य से शुभ।
🦀कर्क (Cancer) निजी जीवन में खुशियों की आवक बनी रहेगी। दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। सहकारिता और साझेदारी में सफलता संभव है। दिन श्रेष्ठ।
🦁सिंह (Leo) सभ्य दिखने वाले आडंबरी ठगों से सावधान रहें। धर्म कर्म में रुचि रहेगी। तार्किकता पर जोर दें। खर्च पर अंकुश कठिन होगा। नौकरीपेशा अच्छा करेंगे।
👧कन्या (Virgo)मन की बात कहने के लिए उपयुक्त समय है। प्रियजन के साथ श्रेष्ठ समय बिता सकेंगे। शिक्षा, संतान और आर्थिक पक्ष बेहतर बना रहेगा। दिन उत्तम।
⚖तुला (Libra)भव्य भवन वाहन की अभिलाषा को बल मिलेगा। अपनों को साथ लेकर चलें। कामकाज सहज बना रहेगा। वरिष्ठ जन सहयोेगी रहेंगे। दिन सुखकारक।
🦂वृश्चिक (Scorpio) शुभ समाचारों का आदान प्रदान करेंगे। भाग्य की अनुकूलता बढ़ेगी। योजनाओं पर अमल बढ़ा सकेंगे। बंधुत्व की भावना को बल मिलेगा। आलस्य से बचें।
🏹धनु (Sagittarius) घर में मांगलिक प्रयोजन की रूपरेखा बन सकती है। कुटुम्बियों-करीबियों से शुभ समाचार मिल सकता है। धनधान्य संग्रह में रुचि लेंगे। दिन सुख सौख्य कारक।
🐊मकर (Capricorn)भव्यता और विनम्रता बढ़ेगी। मित्रों में लोकप्रिय बने रहेंगे। साझा प्रयासों को बल मिलेगा। अपनों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। दिन श्रेष्ठ फलकारक।
⚱कुंभ (Aquarius) स्वयं पर ध्यान देंगे। मूल्यवान वस्तु की खरीदी संभव है। कलाप्रियता को बल मिलेगा। करीबियों पर खर्च कर सकते हैं। तर्कपूर्ण व्यवहार पर जोर दें।
🐟मीन (Pisces)बहुमुखी प्रतिभा से आय में वृद्धि करने में सफल रहेंगे। रुका हुआ धन मिल सकता है। शिक्षा, संतान और प्रेम पक्ष बेहतर रहेंगे। दिन उत्तम फलकारक।

महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा हेतु एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन

महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा हेतु एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा

भीलवाड़ा 18 मार्च l
महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया।

◼️कहां-कहां किया गया गठन

◼️ शहर भीलवाडा, कस्बा गंगापुर, गुलाबपुरा, माण्डलगढ, माण्डल, आसीन्द, मे किया गया।

एन्टी रोमियो स्क्वायड भीलवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिकाउ के सुपरविजन में भीलवाडा शहर, कस्बा गंगापुर, गुलाबपुरा, माण्डलगढ, माण्डल व आसीन्द मे कार्य करेगी।
स्क्वायड द्वारा बाजार, स्कूल, कॉलेज, पार्क तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन गश्त करते हुए असामाजिक तत्वों तथा मनचलों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।
आमजन से अपील की जाती है कि महिलाओं तथा छात्राओं को परेशान करने तथा अभद्र व्यवहार / कमेन्ट करने पर तत्काल एन्टी रोमियो स्क्वायड के हेल्पलाईन नंबर- 1090 पर सूचना देवें, आपकी हरसम्भव सहायता की जावेगी।

एन्टी रोमियो स्क्वायड के हेल्पलाईन नंबर. – 1090

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारगर साबित हो रहा है ‘सी-विजिल’ एप—आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे में मिली 273 से ज्यादा शिकायतें

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारगर साबित हो रहा है ‘सी-विजिल’ एप—आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे में मिली 273 से ज्यादा शिकायतें

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा

जयपुर, 18 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए ‘सी विजिल’ एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा रहा है।

– मुख्य निर्वाचन अधिकारी,
ज्यादातर शिकायतों का हुआ निस्तारण,
144 शिकायतें अवैध पोस्टर बैनर के संबंध में, 98 पर कार्रवाई की गयी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव—2024 में यह एप खासा मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के महज 48 घंटे में प्रदेश भर से 266 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 111 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। 18 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खारिज की गई, जबकि 6 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं। शेष 135 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दी।

अवैध पोस्टर बैनर के संबंध में सबसे ज्यादा शिकायतें—

श्री गुप्ता ने बताया कि 144 शिकायतें अवैध पोस्टर बैनर के संबंध में प्राप्त हुयी जिनमें से 98 पर कार्रवाई कर दी गयी है। 44 शिकायतें खारिज कर दी गयी तथा शेष 2 पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। श्री गुप्ता ने कहा कि सी विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा 74 शिकायतें टोंक जिले से प्राप्त हुईं। और सबसे ज्यादा कार्यवाही भी टोंक जिले के रिटर्निंग आफिसर्स ने की यहां 64 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया एप इन सभी खाइयों को पाटने का काम कर रहा है।

कैसे काम करता है सी-विजिल—
‘सी-विजिल’ किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस एप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना की जानकारी भेज सकता है। सौ मिनट की समय सीमा में अधिकारीगण समस्या का निस्तारण करेंगे। इस एप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति एन्ड्रॉयड आधारित ‘सी-विजिल’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।

लोकसभा आम चुनाव-2024, 1 मार्च 2024 से अब तक 115 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त, आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त

(प्रतीकात्मक चित्र)

लोकसभा आम चुनाव-2024,
1 मार्च 2024 से अब तक 115 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त,
आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

जयपुर, 18 मार्च।

लोकसभा आम चुनाव – 2024 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ रूपए से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, कीमती धातुएं, फ्रीबीज व नगदी पकड़ी है। इसी तरह 1 मार्च से अब तक एजेंसियों ने 115 करोड़ रु. कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। 1 मार्च 2024 से अब तक 2 करोड़ 41 लाख रूपए कैश, ड्रग्स लगभग 51.56 करोड़ रूपए, शराब 6 करोड़ 71 लाख रूपए और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 8 करोड़ 56 लाख रूपए की जब्ती की गयी है, 46 करोड़ रूपए की अन्य सामग्री जबकि फ्रीबीज 22 लाख की जब्ती की गयी है। 18 करोड़ 70 लाख रुपए के साथ जोधपुर जिले में सबसे ज्यादा सीजर हुआ है। दूसरे स्थान पर 11 करोड़ 5 लाख के साथ जयपुर, तीसर स्थान पर गंगानगर ने 9 करोड़ 95 लाख, चौथे स्थान पर भीलवाड़ा 8 करोड़ 35 लाख और पांचवे स्थान पर टोंक ने 5 करोड़ 93 लाख रूपए की जब्ती की है।

श्री गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने से अब तक 1 करोड़ 46 लाख रू कैश, ड्रग्स लगभग 4.68 करोड़ रूपए, शराब 72 लाख रूपए और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 68 लाख रूपए की जब्ती की गयी है। 9 करोड़ 77 लाख रूपए कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है। आचार संहिता लगने के बाद भीलवाड़ा ने 1 करोड़ 73 लाख, उदयपुर एवं कोटा में 1 करोड़ 49 लाख, जयपुर 1 करोड़ 37 लाख एवं चित्तौड़गढ़ जिले ने 1 करोड़ 21 लाख रूपए की जब्ती की है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है।

श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में इऩ विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞 आज का पंचांग

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞
आज का पंचांग

🕉 18 मार्च 2024
🕉️ पुरानी दिल्ली भारत
🕉️ नवमी, शुक्ल पक्ष
🕉️ फाल्गुन

🔱तिथि नवमी 21:52:15
🔱पक्ष शुक्ल
🔱नक्षत्र मृगशीर्षा 16:46:11
🔱योग आयुष्मान 17:04:05
🔱करण विष्टि भद्र 09:39:34
🔱करण बव 21:52:15
🔱वार सोमवार

🕉️ माह
🔱(अमावस्यांत) फाल्गुन
🔱(पूर्णिमांत) फाल्गुन
🔱चन्द्र राशि मिथुन
🔱सूर्य राशि मीन
🔱रितु वसंत
🔱आयन उत्तरायण
🔱संवत्सर शोभकृत
🔱संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🔱विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🔱गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🔱शक संवत 1945 शक संवत
🔱कलि संवत 5124 कलि संवत
🔱सौर प्रविष्टे 4, चैत्र

🕉️ पुरानी दिल्ली भारत
🔱सूर्योदय 06:35:01
🔱सूर्यास्त 18:35:24
🔱दिन काल 12:00:23
🔱रात्री काल 11:58:31
🔱चंद्रोदय 11:33:02
🔱चंद्रास्त 26:13:47
🔱सूर्योदय लग्न मीन 2°44′ , 332°44′
🔱सूर्य नक्षत्र पूर्वभाद्रपदा
🔱चन्द्र नक्षत्र मृगशीर्षा
🔱पद, चरण
🔱3 का मृगशीर्षा 10:31:42
🔱4 की मृगशीर्षा 16:46:11
🔱1 कु आद्रा 23:03:18
🔱2 घ आद्रा 29:22:57

🕉️ मुहूर्त
🔱राहू काल 17:05 – 18:35 अशुभ
🔱यम घंटा 12:35 – 14:05 अशुभ
🔱गुली काल 15:35 – 17:05
🔱अभिजित 12:11 – 12:59 शुभ
🔱दूर मुहूर्त 16:59 – 17:47 अशुभ
🔱वर्ज्यम 25:35 – 27:16 अशुभ
🔱प्रदोष 18:35 – 20:59 शुभ

🕉️ चोघडिया, दिन
🔱उद्वेग 06:35 – 08:05 अशुभ
🔱चर 08:05 – 09:35 शुभ
🔱लाभ 09:35 – 11:05 शुभ
🔱अमृत 11:05 – 12:35 शुभ
🔱काल 12:35 – 14:05 अशुभ
🔱शुभ 14:05 – 15:35 शुभ
🔱रोग 15:35 – 17:05 अशुभ
🔱उद्वेग 17:05 – 18:35 अशुभ

🕉️ चोघडिया, रात
🔱शुभ 18:35 – 20:05 शुभ
🔱अमृत 20:05 – 21:35 शुभ
🔱चर 21:35 – 23:05 शुभ
🔱रोग 23:05 – 24:35 अशुभ
🔱काल 24:35 – 26:04 अशुभ
🔱लाभ 26:04 – 27:34 शुभ
🔱उद्वेग 27:34 – 29:04 अशुभ
🔱शुभ 29:04 – 30:34 शुभ

🕉 18 मार्च आज का राशि फल🕉

🐏 मेष :आज दिन आपके लिए एक नई सौगात लेकर आएगा। यदि आप किसी काम को लेकर मन में शंका बनी हुई थी,तो आपका वह काम आज पूरा हो सकता है। आप अपने मकान में इंटीरियर का काम करवा सकते हैं। विद्यार्थी पढ़ाई में पूरा ध्यान केन्द्रित करेंगे, जिससे उन्हें अपने विषयों को समझने में आसानी होगी और परीक्षा में सफलता मिलेगी। आपकी संतान आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी,जिससे आपको धन की समस्याएं नहीं होगी। आज आपके जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
🐂वृषभ:आज आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन लगाएंगे और अपने लिए कुछ महंगे कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि सुख सुविधाओं की चीजे लेकर आ सकते हैं। आपको किसी मामले को लेकर अपने पिताजी से बहस नहीं करनी है। यदि आप राजनीति में कार्यरत हैं, तो आपको किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको अपनी धन संबंधित समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है,क्योंकि आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत के चिंता सता सकती हैं।
👫मिथुन: बिजनेस में आ रही समस्याएं दूर होगी। आपका रुका हुआ धन मिल सकता है। किसी कानूनी मामले में कोई गलती ना करें नहीं तो आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। आपको संतान की शिक्षा को लेकर उनके अध्यापकों से बातचीत करनी होगी, तभी संतान का ध्यान पढ़ाई की ओर अग्रसर होगा।
🦀कर्क: आज आपको अपने भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार में यदि किसी काम को लेकर योजना बनाएं,तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके कुछ नए मित्र बन सकते हैं। आपके कुछ गुप्त राज परिवार के सदस्यों के सामने खुल सकते हैं। पूजा पाठ में आपका खूब मन लगेगा। आपको मन में चल रही समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। आप अपने आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानें और उनकी बातों में ना आए।
🦁सिंह: आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आपको अपने साथी का पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस में आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपको किसी काम को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है। नौकरी के प्रयासों में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपके मन में यदि किसी काम को लेकर शंका है तो आप उसे बिल्कुल ना करें।
👧🏻कन्या:आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी काम को लेकर अपने विरोधियों की कोई बात बुरी लग सकती है। आपका कोई काम आपके लिए समस्या बन सकता है। आपको अपनी बिजनेस की योजनाओं को बनाने के लिए भी कुछ समय निकालना होगा तभी आप उन्हें पूरा कर पाएंगे। किसी नए मकान,दुकान आदि को खरीदने की इच्छा आपकी पूरी होगी। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी तो वह भी दूर होती दिख रही है। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।
⚖️तुला: तुला राशि के जातकों का मन आज किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। यदि आपने किसी से कुछ कर्जा लिया था,तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। यदि सदस्यों में कुछ दूरियां आ गई थी,तो वह भी काम होंगे।
🦂 वृश्चिक:आज आपको आय व व्यय में तालमेल बनाकर चलना होगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है। आप इधर-उधर के कामों को छोड़कर भगवान की भक्ति में अपना मन लगाएंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। आपको अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह बढ़ सकते हैं।
🏹धनु: आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको नौकरी मे अपने कामों में ढील देने से बचना होगा। संतान की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने प्रिय से अपने दिल की बात कहेंगे,जिससे दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा। आपका शान शौकत की वस्तुओं में अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको कुछ सेविंग भविष्य के लिए भी करनी होगी। आप अपनी जिम्मेदारियां से पीछे नहीं हटे,नहीं तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या होगी। आपके साथ कोई ठगी हो सकती है।
🐊मकर: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने साथी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। आप अपने घर की साफ सफाई व रख रखाव आदि पर पूरा ध्यान देंगे। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है, जिससे आपके वेतन में भी वृद्धि होगी। आप अपने खर्चों को भी बढ़ा सकते हैं आपको बाद में धन की कमी कर सकते हैं। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था वह आपसे वापस मांग सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी की डील करते समय आप उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें।
⚱️कुंभ: आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस के कामों को लेकर भाग दौड़ करनी होगी। आपको किसी से कोई वादा या वचन भरने से बचे नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। नौकरी के लिए आप घर से दूर जा सकते हैं। आपको अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां मे हां मिलाने से बचना होगा। मित्रों को आप किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बता सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों का बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। आपको अपनी योजनाओं में सोच विचार अवश्य करना होगा।
🧜🏻‍♀️ मीन:आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। भाई व बहनों को यदि आप कोई सलाह देंगे वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे। यदि आपको कोई रोग लंबे समय से घिरे हुए था तो उसमें आपके कष्टो में कमी आ सकती है। बिजनेस में आपको पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी,प्रेस वार्ता कर चुनाव कार्यक्रम, चुनावी तैयारियों के बारे में कराया अवगत

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी,प्रेस वार्ता कर चुनाव कार्यक्रम, चुनावी तैयारियों के बारे में कराया अवगत

◼️21 लाख 32 हजार 76 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल,

◼️26 अप्रेल को होगा मतदान, मतगणना 4 जून को,

◼️पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा

भीलवाडा, 17 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की सभी 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 19 अप्रेल और दूसरे चरण में 26 अप्रेल को मतदान कराया जाएगा। सभी सीटों के लिए मतगणना 4 जून को करवाई जाएगी।

आदर्श आचार संहिता की पालना तथा चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दिए जाने व जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कार्यक्रम संबंधी तैयारियों की जानकारी दिए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने बताया कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में 21 लाख 32 हजार 76 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 73 हजार 268 मतदाता शामिल है। प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रेल को मतदान होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। इस चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों भीलवाड़ा, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रेल को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू होगा। 4 अप्रेल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रेल को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया तथा उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकाशन सामग्री यथा पोस्टर, पैंफलेट आदि पर प्रकाशक और मुद्रक का नाम आवश्यक रूप से प्रकाशित करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने वाले प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के तहत कार्यवाही की जाएगी।

◼️भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के 21 लाख 32 हजार 76 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

श्री मेहता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 मे मतदान के लिए मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा में 21 लाख 32 हजार से अधिक मतदाता पंजीकरण करा चुके हैं।

इनमें 10 लाख 82 हजार 760 पुरुष और 10 लाख 49 हजार 316 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में 1519 सर्विस मतदाता भी हैं, जिनमें हिण्डोली के 350 मतदाता शामिल है। इस प्रकार 1466 पुरूष तथा 53 महिला सर्विस वोटर है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहता ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक आयोजित कर चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई है।

◼️2019 के मुकाबले बढ़े 1 लाख 36 हजार 213 मतदाता

श्री मेहता ने बताया कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 95 हजार 863 थी, जिसकी तुलना में इस लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद करीब 1 लाख 36 हजार 213 मतदाता बढ़े हैं। वर्तमान में संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा में 21 लाख 32 हजार से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 2175 मतदान केंद्रों के साथ 37 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

◼️प्रदेश में लोकसभा आमचुनावों में पहली बार मिलेगी पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा

श्री मेहता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार लोकसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा के पात्र 51 हजार से अधिक मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिल सकेगी। संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा में 85 वर्ष से अधिक कुल मतदाताओं की संख्या 22 हजार 921 है जिसमें विधानसभा क्षेत्र हिंडोली के 3256 मतदाता शामिल है। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 28 हजार 176 है जिसमें हिण्डोली के 3868 मतदाता शामिल है। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित सभी मतदान केन्द्रों में लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।

◼️निर्वाचन प्रबंधन में आईटी की भूमिका

आयोग ने व्यापक सहभागिता और पारदर्शिता लाने के लिए आईटी एप्लिकेशन का उपयोग बढ़ाया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की सी-विजिल एप के जरिए शिकायत की जा सकती है। केवाईसी एप के जरिए उम्मीदवार के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसी तरह वोटर हैल्प लाइन एप, सक्षम एप और सुविधा पोर्टल के जरिए भी घर बैठे संबंधित सूचनाएं और सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है।

◼️चुनावी व्यय पर रहेगी कड़ी नजर

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार द्वारा चुनाव व्यय की सीमा 95 लाख रुपए है। उम्मीदवारों के चुनाव व्यय की मॉनिटरिंग के लिए आयोग द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को पेड न्यूज के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

◼️नियंत्रण कक्ष स्थापना की दी जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नं. 62 में बहुउद्देशीय नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नं. 01482-220093 एवं टोल फ्री नं. 1950 के बारे में जानकारी दी गई।

◼️सिंगल विण्डो सिस्टम स्वीकृति प्रकोष्ठ के बारे में कराया अवगत

जिला मुख्यालय पर सुविधाः एकल खिड़की अनुमति प्रणाली’’ की स्थापना की जाकर राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदन प्राप्त होने के 36 घंटे के भीतर स्वीकृति जारी करने हेतु रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में सिंगल विण्डो स्वीकृति प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

◼️आचार संहिता की पालना के लिए उडन दस्तों एवं स्थैतिक निगरानी दलों का गठन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही मतदाताओं को नगद, राशि, गिफ्ट आइटम्स जैसे साड़ी, धोती, कंबल तथा शराब नारकोटिक्स पदार्थ वितरित नहीं किए जा सके इसके लिए उड़न दस्तों तथा स्थैतिक निगरानी दलों, आयकर विभाग, आबकारी विभाग, नारकोटिक्स विभाग, वाणिज्य कर विभाग के दलों का गठन किया गया है। उड़न दस्ता दल प्रत्येक क्षेत्र में सतत काम करेंगे। नगद राशि वितरण, धोती, कंबल, साड़ी आदि वितरण शराब एवं नारकोटिक्स पदार्थों के वितरण की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग के दल एवं उड़न दस्ता मौके पर जाकर तलाशी लेंगे और नगद राशि तथा सामान की जब्ती करेंगे।

◼️मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया अभी भी जारी रहेगी। जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। लोकसभा आम चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक पूरक सूचियां अपडेट की जाएंगी। मतदाताओं के पंजीकरण के लिए नागरिक भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल, मतदाता हेल्पलाइन ऐप और बीएलओ ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल सहित जिले के प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहें। इससे पूर्व आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि श्री रणजीत सिंह, श्री ईश्वर खोईवाल, श्री मुश्ताक अली मंसूरी, श्री रामेश्वर लाल बैरवा, श्री रामेश्वर लाल जाट, श्री गोपाल बैरवा, श्री नागेंद्र सिंह, श्री प्रहलाद राय व्यास, श्री मोहम्मद कुरैशी, श्री गोपाल सोनी, श्री परीक्षित शर्मा आदि मौजूद रहे।