BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, राजधानी का रहने वाला था मृतक, निगम आयुक्त ने की पुष्टि

रिपोर्ट मुकेश हसीजा रायपुर
BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, राजधानी का रहने वाला था मृतक, निगम आयुक्त ने की पुष्टि
, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. प्रदेश में कोरोना से पहली मौत हुई है. मृतक राजधानी के बिरगांव के कैलाश नगर का रहने वाला था. इसकी पुष्टि बिरगांव नगर निगम आयुक्त ने की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक (37 वर्षीय) की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. दो दिन पहले ही लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उसे राजधानी के वी वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है. इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राजधानी में हुई पहली मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इसकी पुष्टि बिरगांव नगर निगम आयुक्त ने की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 322 पहुंच गई है. अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 405 हो गई है. जिसमें से 83 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here