भारत आए Amazon के चीफ जेफ बेजोस, छोटे और मझौले उद्योगों में 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की

0
21

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भारत आए हुए हैं। उन्होंने भारत में छोटे और मझौले उद्योगों में 1 अरब डॉलर (7000 करोड़ रुपये से ज्यादा) का निवेश करने की घोषणा की है। बेजोस की कंपनी अमेजन 2025 तक मेक इन इंडिया सामानों के 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात करने के लिए अपने ग्लोबल फुटप्रिंट का उपयोग करेगी। बेजोस ने अमेजन संभव समिट के शिखर सम्मेलन में बताया था कि भारत में टेक्नोलॉजी अपनाने से छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) को कैसे सक्षम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत और अमेरिका की साझेदारी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 21 वीं सदी भारत की सदी होगी। बेजोस मंगलवार को भारत पहुंचे हैं, वे इस सप्ताह यहीं रहेंगे और देश के बिजनेस लीडर्स व छोटे और मझौले उद्योग के नुमाइंदों से मुलाकात करेंगे। बेजोस वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अभी बेजोस को मिलने का समय नहीं दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here