राजूर में स्थिति सामान्य-जेई के केवल 3 संदिग्ध मरीज मिले स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर जारी

0
12

राजूर में स्थिति सामान्य-जेई के केवल 3 संदिग्ध मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर जारी

जगदलपुर, 05 दिसम्बर 2019/तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम राजूर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 नवम्बर से लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर शुरू होने से लेकर अब तक कुल 33 व्यक्ति बुखार से पीड़ित पाये गए थे, जो सामान्य बुखार से पीड़ित थे। इनमें जापानी इंसेफलाईटिस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में जेई के केवल 3 संदिग्ध मरीज दसमी पिता सोनसाय 10 वर्ष, संचिता पिता मनोज 4 वर्ष और विशाल पिता गोदवरी 13 वर्ष मिले हैं, जिनका उपचार मेडिकल काॅलेज अस्पताल डिमरापाल में चल रहा है और वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है।
डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम राजूर में 21 नवम्बर से 5 नवम्बर तक 547 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक 33 व्यक्ति सामान्य बुखार से पीड़ित पाये गए। उन्होंने बताया कि गांव में इस बीमारी के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुअर और बतख के खून के नमूने लिए गए हैं। नालियों में जमा पानी में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही घरों मंे फागिंग की जा रही है। ग्रामीणों को मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने और सुअर तथा बतखों से दूर रहने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here