प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप खातेदारों एवं अन्य लाभार्थियों के लिए वरदान साबित खातेदारों की सहमति से विभाजन प्रस्ताव स्वीकार कर खाता विभाजन के आदेश मौके पर जारी

0
28

प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप खातेदारों एवं अन्य लाभार्थियों के लिए वरदान साबित

खातेदारों की सहमति से विभाजन प्रस्ताव स्वीकार कर खाता विभाजन के आदेश मौके पर जारी…

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 5 मई। राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजना का सीधा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे। महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों से आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा हैं।

ग्राम पंचायत चैनपुरा तहसील बदनोर में शुक्रवार को आयोजित शिविर में चैनपुरा निवासी मोहनलाल, श्रवणलाल, कंकू, सीता, लाडू इत्यादि ने उपस्थित होकर कैंप प्रभारी उपखण्ड अधिकारी को बताया कि ग्राम चैनपुरा में इस परिवार के 22 सदस्यों के नाम संयुक्त खातेदारी भूमि 2.18 हे0 थी जिनके खातेदारों के मध्य सहमति नही होने से पिछले 30 वर्षो से खाता विभाजन नहीं हो पा रहा था ।

इस पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व टीम ने खातेदारों को समझाया । पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक द्वारा मौके पर जा कर विभाजन प्रस्ताव तैयार किया गया।

शिविर में सभी खातेदारों की सहमति से विभाजन प्रस्ताव स्वीकार हो कर खाता विभाजन के आदेश मौके पर जारी किये गये। खाता विभाजन आदेश देख कर सभी खातेदार बहुत ही खुश हुए एवं उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। खातेदारों ने बताया कि भूमि विभाजन होने से सभी खातेदार व्यक्तिगत रूप से अपनी भूमि को उपजाऊ कर भूमि सुधार कर सकेगें। साथ ही खाद, बीज एवं केसीसी ऋण एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकेगे।

निश्चित ही प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप खातेदारों एवं अन्य लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here