भीलवाडा पुलिस की ऑपरेशन सुदर्शन के तहत बड़ी कार्यवाही, 685 पुलिसकर्मियों की 138 टीमों ने 244 स्थानों पर दबिश देकर कला 625 अपराधियों को किया गिरफ्तार,
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 26 अप्रैल ।
लोकल/ स्पेशल एक्ट में कुल 126 प्रकरण दर्ज
पुलिस मुख्यालय, राजस्थान द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत श्री आदर्श सिधू, पुलिस अधीक्षक, जिला भीलवाडा के नेतृत्व में दिनांक 26.04.2023 को वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाकर जिला भीलवाडा के समस्त अति. पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारियों व थानाधिकारियों के नेतृत्व में 685 पुलिसकर्मियों की 138 टीमें गठित की जाकर सभी थाना क्षेत्रों में कुल 244 स्थानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्यवाही की गई ।
इस दौरान कुल 625 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जिसमें एनडीपीएस एक्ट में 02, आबकारी एक्ट में 53, आर्म्स एक्ट में 04 तथा अवैध खनन के 07 प्रकरण दर्ज किये गए । इस दौरान 44 स्थाई वारंटी / उद्घोषित अपराधी, 12 एच. एस. / हार्डकोर, 09 जघन्य अपराधों में वांछित अपराधी, 123 वांछित अपराधी, निवारक कार्यवाही में 307 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इस ऑपरेशन के दौरान प्रशिक्षु आर. पी. एस. सुश्री मेघा गोयल के नेतृत्व में वृत्त सदर द्वारा सर्वाधिक कार्यवाही की गई। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना मंगरोप द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक अवैध देसी रिवाल्वर व चार जिन्दा कारतूस जब्त कर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया ।