जिला भीलवाड़ा के विभिन्न पुलिस थानों पर आज शांति भंग के आरोप में 26 व्यक्ति गिरफ्तार एक की मृत्यु

0
56

जिला भीलवाड़ा के विभिन्न पुलिस थानों पर आज शांति भंग के आरोप में 26 व्यक्ति गिरफ्तार एक की मृत्यु

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 21 अप्रैल ।

जिला भीलवाड़ा के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप मे 26 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थानों पर आज दर्ज प्रकरण

1. पुलिस थाना प्रतापनगर पर प्रार्थीया श्रीमति निक्की बाला अरोड़ा पत्नी योगेश अरोडा जाति खत्री निवासी मकान नम्बर 86 बाबा धाम लक्ष्मी विहार थाना प्रतापनगर भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि अज्ञात मुल० द्वारा प्रार्थीया के पति के साथ मारपीट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना सदर पर प्रार्थी अहमद नूर पिता रहमत अली उम्र व्यस्क निवासी बदनोद थाना बदनोर
जिला भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि अभियुक्तगण द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधडी व मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया गया ।
3. पुलिस थाना बदनोर पर प्रार्थी पारस पिता नानुराम गुर्जर उम्र 36 साल निवासी करणीपुरा थाना बदनोर जिला भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि वाहन के चालक द्वारा अपने मोटर साईकिल को गफलत व लापरवाही पुर्वक चलाकर प्रार्थी के काका के टक्कर मार कर दुर्घटना कारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया ।
4. पुलिस थाना माण्डलगढ पर प्रार्थी ओमप्रकाश पिता सोजीराम जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी जालम
की झोपडिया थाना मांडलगढ ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मुलजिमान द्वारा हमसलाह हो प्रार्थी को रोककर मारपीट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया ।

संदिग्ध अवस्था में 01 की मृत्यु

1. पुलिस थाना करेडा सर्कल में मृतक मिठुनाथ पुत्र नेनुनाथ जाति योगी उम्र 45 साल निवासी रलायता पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाडा की बकरियों के लिए पेड से टहनियां काटते समय निचे गिरने से मृत्यु हो जाने पर मर्ग दर्ज किया गया ।
2. पुलिस थाना रायला सर्कल मे मृतका गीता देवी पत्नि देबीलाल लुहार उम्र 45 साल निवासी सरेरी थाना रायला जिला भीलवाडा राज की बकरियों के लिए पेड से टहनियां काटते समय निचे गिरने से मृत्यु हो जाने पर मर्ग दर्ज किया गया ।
3. पुलिस थाना माण्डल सर्कल में मृतक लादुलाल पिता नन्दा भील निवासी गेगास थाना माण्डल जिला भीलवाडा की खेत मे सब्जी मे पिलाई करते समय करंट लग जाने से मृत्यु हो जाने पर मर्ग दर्ज किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here