गौरव रक्षक/ विनोद शर्मा
05 अप्रैल/ महेंद्रगढ़
अटेली के गांव खोड़ निवासी युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में थाना अटेली की पुलिस टीम ने दो ओर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विकास वासी खोड़ और रोहित वासी दोषोद थाना नीमराना राजस्थान के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा अबतक 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों संजय, गौरव और विकास को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
युवक के दादा छाजू सिंह ने थाना अटेली में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि 28 मार्च की शाम को उसने अपने पोते को अटेली की तरफ से आता हुआ देखा था, उसी समय एक गाड़ी आई और उसके पोते दीपक को बैठाकर ले गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद से उसका पोता नहीं मिला है। शिकायतकर्ता ने नामजद और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए पता लगाया कि अटेली के गांव खोड़ निवासी युवक और युवती ने झज्जर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। युवती के परिजनों को इस शादी से ऐंतराज था, जिसके चलते युवक दीपक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा अबतक 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।