घी व्यापारी से लूट के प्रयास का खुलासा, अपराधी पुलिस के हत्थे

0
386

घी व्यापारी से लूट के प्रयास का खुलासा, अपराधी पुलिस के हत्थे

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 2 अप्रैल ।
भीलवाड़ा में दनादन फलता फूलता अपराध लेकिन पुलिस भी धरपकड़ में पीछे नहीं और लगातार करवाहिया कर रही है फिर भी अपराध घटने का नाम नहीं ले रहा ।
शहर के कई व्यापारी से लूट के प्रयास पर जानलेवा हमला करने वाले सागर धोबी को सुभाष नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को सागर के साथियों की तलाश है। सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल मीणा ने बताया कि 30 मार्च को सरकारी दरवाजा क्षेत्र के घी व्यापारी 30 मार्च को रात 8:10 पीएम पर अपनी कार से घर पहुंचे। व्यापारी कार से उतर कर घर के दरवाजे के बाहर खड़े थे, तभी पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशो ने व्यापारी के हाथ से नगदी रखा बैग छीनने का प्रयास किया । व्यापारी ने उन्हें रोका। इस पर बदमाशों ने पीछे से लकड़ी से सिर में वार किया जिससे वह लहूलुहान हो गए और दो से तीन बार और वार किए । इस पर व्यापारी चिल्लाया । इसी दौरान सामने से एक परिचित कार लेकर आता हुआ नजर आया । जिसने बदमाशों की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी । जिससे मोटरसाइकिल सहित बदमाश नीचे गिर गए । ये तीनों बदमाश मौके से भाग गए । व्यापारी के सिर में चोट लगने पर अस्पताल ले जाया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के निकटतम सुपरविजन मे थाना प्रभारी रिनवा ने मय टीम के जांच शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी का विश्लेषण करते हुए मुखबिर खास के माध्यम से अपराधियों के और संदिग्धो के संभावित रूट का निर्धारण कर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश लोकल है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने संजय कॉलोनी हॉल प्रियदर्शनी नगर रोड निवासी सागर 23 पुत्र सुरेश धोबी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में उक्त वारदात कबूल की है। वहीं कुछ और साथियों के वारदात में शामिल होने का खुलासा किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ आशीष मिश्रा, मोतीराम, साबिर मोहम्मद, सतीश कुमार,जगराम सिंह, कमलेश कुमार ,किशोर, चंद्रपाल, शंभू, ओम सिंह, हनुमान, नरेश कुमार, गिरधारी व अमृत कॉन्स्टेबल सम्मिलित है । अब सवाल यह उठता है कि पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है लगातार धरपकड़ कर रही है फिर भी अपराध में कमी क्यों नहीं हो रही है इसका विश्लेषण पुलिस और आम जनता को करना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here