कर जमा नही कराने वाले वाहनों की धरपकड़ : पकड़े जाने पर कर व जुर्माना दोनो वसूला

कर जमा नही कराने वाले वाहनों की धरपकड़ : पकड़े जाने पर कर व जुर्माना दोनो वसूला

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 21 मार्च। 1700 ट्रकों से 6.5 करोड़ टैक्स वसूली के लिए परिवहन विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जिला परिवहन कार्यालय को आवंटित लक्ष्यों में से माह मार्च मे 21 करोड़ का राजस्व अर्जित कर लिया है। जिला परिवहन अधिकारी भीलवाडा ने बताया की भार वाहनों का कर जमा कराने की तिथि 15 मार्च थी। अभी तक लगभग 4800 वाहनों द्वारा कर जमा करा दिया गया है। लगभग 1700 वाहन द्वारा अभी तक कर जमा नहीं करवाया गया है जिनकी लगभग 6.5 करोड़ रूपये कर बकाया है। ऐसे वाहनों के खिलाफ विभाग द्वारा जब्ती करने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी चारो उड़नदस्तों को लगातार ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उन्हें जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। अभी तक कुल 106 वाहनों को जब्त कर बकाया कर एवं जुर्माना एवं शास्ति वसूल की गई है। जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार ऐसे सभी डिफाल्टर वाहनों को विभाग द्वारा नोटिस भी जारी किये जा रहे है। उड़नदस्तों को वाहनों की सूची उपलब्ध करवा कर वाहनों को जब्त करने एवं कर व पेनल्टी वसूलने के निर्देश प्रदान किये गये है। विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा भी लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही है एवं उडनदस्तों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है। विभाग द्वारा घोषित ऐमनेस्टी योजना के तहत वाहन स्वामी बकाया कर जमा कराने पर देय पेनल्टी में छूट प्राप्त कर सकते हैं। मार्च मे लगभग 115 वाहन स्वामियों द्वारा 108.61 करोड़ राशि जमा करायी गयी एवं इन्हे 24.43 लाख की पेनल्टी की छूट प्रदान की गई। राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभाग द्वारा अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here