डीसी ने लाल डोरा, सीएम विंडो व एसएमजीटी के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक लाल डोरा क्षेत्र में उनके मकान का मालिकाना हक देने के लिए सरकार की स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण योजना: डीसी

डीसी ने लाल डोरा, सीएम विंडो व एसएमजीटी के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक लाल डोरा क्षेत्र में उनके मकान का मालिकाना हक देने के लिए सरकार की स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण योजना: डीसी

गौरव रक्षक/हेमंत शर्मा
नारनौल 7 दिसंबर हेमन्त शर्मा ग्रामीणों को लाल डोरा क्षेत्र में उनके मकान का मालिकाना हक देने के लिए सरकार की स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे में अधिकारी इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर करें। यह निर्देश उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने आज विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। उपायुक्त ने कहा कि कुछ मामलों में भाइयों का आपसी विवाद है। ऐसे मामलों को जल्द से जल्द सुलझाकर उन्हें मालिकाना हक दें। इसके अलावा उपायुक्त ने सीएम विंडो व एसएमजीटी के संबंध में विकास एवं पंचायत विभाग के लंबित मामलों के बारे में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग में सीएम विंडो पर अभी भी 275 मामले पेंडिंग हैं। इसी प्रकार एसएमजीटी पर भी 67 मामले पेंडिंग है। इन मामलों में जल्द से जल्द एटीआर दाखिल करें। वहीं एटीआर दाखिल करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि उस शिकायत का सही समाधान करते हुए उचित जवाब दिया जाए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब नई पंचायतों का गठन हो चुका है। नए पंच सरपंचों को अच्छी तरह से नियम कायदों के बारे में जानकारी दी जाए। जो भी विकास कार्य हों वह पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से किया जाए। अगर कहीं नियमों की अवहेलना होती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए समय-समय पर सैंपल लिए जाए अधिकारी फील्ड में जाकर खुद विकास कार्यों को चेक करें। इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, नगराधीश डॉ मंगलसेन तथा डीडीपीओ वीरेंद्र सिंह तथा एडीए रफीक खान के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here