कॉपर जिंक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से खनिज पदार्थ चोरी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

0
164

 

कॉपर जिंक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से खनिज पदार्थ चोरी करने के मामले में दो ओर आरोपित गिरफ्तार
गौरव रक्षक/विनोद शर्मा
महेंद्रगढ़ 5 दिसंबर ।
⚫ मामले में अबतक पांच आरोपितों को किया जा चुका है गिरफ्तार।
सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने कॉपर जिंक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से खनिज पदार्थ चोरी करने के मामले में दो ओर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रणबीर वासी होरची यूपी और लखन वासी बस्तोई यूपी के रूप में हुई है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपितों पप्पू राम, इंद्रसिंह और फूलचंद वासी गोठड़ा थाना खेतड़ी राजस्थान को पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा मामले में सामान और गाडियां पहले बरामद कर जब्त कर ली गई थी।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रामशरण वासी गांव डुमौली खुर्द झुंझुनूं ने थाना सदर नारनौल में शिकायत दी कि उसने कॉपर जिंक ट्रांसपोर्ट करने का टेंडर ले रखा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 15 सितंबर को उसकी एक गाड़ी कॉपर जिंक लेकर खेतड़ी से रेवाड़ी के लिए निकली थी। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ शिकायत देते हुए बताया कि आरोपितों ने नारनौल में धोखे से गाड़ी को एक खाली प्लॉट में ले आए। जिन्होने कॉपर जिंक चोरी करने की नियत से सील तोड़कर सामान उतारना चालू कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता ने अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचकर पप्पूराम और इंद्रसिंह को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अबतक पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here