लोगों के लिए संवेदनशील है जिला कलेक्टर आशीष मोदी कलक्टर के प्रयासों से तेजू की रूकती हुई सांसों को मिला नया जीवन

0
154

लोगों के लिए संवेदनशील है जिला कलेक्टर आशीष मोदी कलक्टर के प्रयासों से तेजू की रूकती हुई सांसों को मिला नया जीवन

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

 

भीलवाड़ा, 30 अगस्त।

 

मरीज का नहीं था चिरंजीवी योजना में पंजीयन, जिला कलक्टर ने हाथों-हाथ अप्रूवल देकर दिलाया निजी चिकित्सालय में इलाज

 

राज्य सरकार की योजना से तेजू को मिला 1.30 लाख रुपये की एंजियोप्लास्टी का लाभ

राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना में जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के भागीरथी प्रयासों से ग्राम धोली, आसीन्द जिला भीलवाडा निवासी तेजू गुर्जर की रूकती सांसों को नया जीवन मिला है। सीने में तेज दर्द से पीड़ित तेजू गुर्जर का श्री सिद्वि विनायक हॉस्पिटल में 1.30 लाख रुपयों की लागत वाली एंजियोप्लास्टी का लाभ जिला कलक्टर के प्रयासों से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क दिया गया जबकि तेजू गुर्जर योजना में पंजीकृत नहीं था। योजनान्तर्गत जिले सरकारी और निजी चिकित्सालयों में प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ योजना में लाभार्थी परिवार को दिया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान के अनुसार धोली निवासी तेजू गुर्जर के सीने में तेज दर्द उठा तो परिजन 26 अगस्त को श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लेकर आये। कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुनील कुमार मित्तल द्वारा मरीज को भर्ती कर उसकी जांच की गई और पाया कि मरीज को सीवियर हार्ट अटैक आया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा ने इसके लिए समय रहते मरीज की एंजियोप्लास्टी करने की सलाह दी, अन्यथा मरीज की मृत्यु भी हो सकती है। जिसका खर्चा लगभग 1.30 लाख रुपये बताया गया। मरीज का जन आधार कार्ड से पता चला कि तेजू का चिरंजीवी योजना में पंजीयन नहीं है। तेजू की आर्थिक स्थिति को देखकर इलाज के लिए यह खर्चा परिजन नहीं उठा पा रहे थे। इस पर अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को सरकारी अस्पताल में रेफर करने की बात कही। इस पर परिजनों ने जिला कार्यक्रम समन्वयक, चिरंजीवी योजना, तुषार भटनागर से ऑफिस पहुंच कर सम्पर्क किया तो मरीज की दयनीय स्थिति को देखकर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को जिला कलेक्टर पोर्टल पर अप्रूवल लेकर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए कहा। यह प्रक्रिया जब अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई तो जिला कलक्टर ने तुरंत संज्ञान लेकर मरीज की आर्थिक परिस्थिति को समझकर चिरंजीवी योजना में शीघ्र उपचार उपलब्ध करवाने हेतु अस्पताल को अप्रूवल भेजा। इस पर अस्पताल ने बिना कोई देरी किये मरीज के हृदय में छल्ले डालकर एंजियोप्लास्टी पूर्णतया निःशुल्क की गई और सभी प्रकार की जांचे व उपचार का लाभ जिला कलेक्टर के भागीरथी प्रयासों से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किया गया जबकि मरीज योजना का लाभार्थी नहीं था।

 

उल्लेखनीय है कि योजना के लाभ से कोई भी असहाय या निराश्रित परिवार वंचित ना रह जाये, यह सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है कि वे किसी व्यक्ति का चिरंजीवी कार्ड ना होने पर भी उसका निःशुल्क उपचार करने के लिए संबंधित चिकित्सालय को आदेशित कर सकेंगे।

निश्चय हीं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ने तेजू गुर्जर की रूकती सांसों को नया जीवन दिया है। योजना में निजी अस्पताल में निःशुल्क एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्राप्त होने से परिजन और संबंधी बेहद खुश थे। इसके लिए अस्पताल प्रशासन और परिजनों ने राज्य सरकार की इस योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की और मरीज तेजू गुर्जर को योजना में रूचि लेकर लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला कलक्टर और सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here