हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को किसानों की चिंता है लेकिन नौकरशाहों को नहीं – बघेल

0
152
गौरव रक्षक/ शिवभानू सिंह बघेल
सतना/ 09 जून 2022
 विधायक विक्रम सिंह की पहल पर तत्काल अमल हो
 सतना – हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर पल अन्नदाता किसानों के उत्थान के प्रति चिंतित होकर लगे रहते हैं । लेकिन नौकरशाही है कि बीच में स्पीडब्रेकर बनकर किसानों का भला नहीं होने देती और जवाब कार्यकर्ता और हमारे  जनप्रतिनिधियों को देना पड़ता है । उक्त बाद भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य शिवभानु सिंह बघेल “त्योंधरी” ने कही । उन्होंने कहा कि जिले में धारा 247 का खेल चल रहा है जिसमें हमारे अन्नदाता किसान परेशान है, इस धारा का खसरे के कालम 12 में चड़ जाना किसानों के लिए अभिशाप बन गया है । क्षेत्र में स्थापित सीमेंट प्लांट गांव के गांव माइंस में चुपचाप माइस क्षेत्र घोषित करवा लेते हैं अब जिन किसानों को अपनी जमीन सीमेंट प्लांट को नहीं बेचनी वह भी धारा 247 के शिकार होकर खाद, बीज व बैंक  ऋण से वंचित रहते हैं । खसरा सुधार की प्रक्रिया पर नौकरशाही रुचि नहीं दिखाते और बदनाम हमारी सरकार होती है । बघेल ने कहा कि इस प्रक्रिया को बदलने हेतु किसानों के हितैषी लोकप्रिय युवा विधायक विक्रम सिंह “विक्की भैया” ने नौकरशाही से लेकर विधानसभा के पटल तक पहल की है लेकिन अभी तक किसानों को न्याय नहीं मिल पाया है जो पार्टी व सरकार के लिए चिंताजनक बात है । उन्होंने कहा कि प्रिज्म जॉनसन , बिरला, के.जे.एस , रेवती ,जेपी सीमेंट, प्लांटो में यह समस्या पहले से मौजूद है । अब रामपुर बघेलान क्षेत्र में स्थापित होने जा रही डालमिया सीमेंट और नौकरशाही मिलकर बैरिहा, जनार्दनपुर,जमुना, और पटरहाई क्षेत्र में यही खेल खेलने जा रही है जो किसानों के साथ अन्याय है । बघेल ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री मंगल पटेल, मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र ताम्रकार, भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी  को पत्र लिखकर मांग की है कि अन्नदाता किसानों के हित में विधायक विक्रम सिंह की पहल पर तत्काल अमल कर किसानों को न्याय दिलाया जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here