शिक्षिका के सम्मान में विद्यार्थी परिषद उतरी मैदान में, 1 महीने में भी नहीं मिल पाया शिक्षिका को न्याय

रिपोर्ट-सुनील वैष्णव

मंदसौर , मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव गांव सेमली में एक शिक्षिका ने प्राचार्य पंकज कुमार दलवी से प्रताड़ित होकर लगभग 1 महीने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम आवेदन सहित प्राचार्य के खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना एवं छेड़खानी के प्रयास को लेकर पिपलिया मंडी थाने में भी आवेदन दिया था, पर अफसोस की 1 महीने में अभी तक प्राचार्य के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई,इस बात ने बात लगभग 1 महीने बाद जब मीडिया में तूल पकड़ा तो विद्यार्थी परिषद ने इसे संज्ञान में लिया ओर विद्यार्थी परिषद शिक्षिका को न्याय दिलाने मैदान में उतरी, परिषद के पदाधिकारीगण ने आज 19 सितंबर को गांव में नारेबाजी करते हुए विद्यालय का घेराव कर जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया तथा चेतावनी दी के के जल्द से जल्द शिक्षिका को न्याय मिले और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए वही प्रताड़ित शिक्षिका भी मौजूद थी, ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद के ज्ञापन देने में अभाविप के जिला संयोजक गजराज सिंह सिसोदिया,जिला ससंयोजक प्रान्त कार्यकारणी सदस्य कृष्णकान्त सेन,जिला मीडिया प्रमुख मयंक बोराना,जितेंद्र धनगर,नवीन लक्षकार,निखिल सोनी,जोंटी अठवाल,विजय पाटीदार,राधे गोस्वामी, विजय गुर्जर,,आशुतोष रामावत,थे,

शिक्षिका ने क्या कहा
शिक्षिका ने वहां मौजूद सभी विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी गणों से कहा कि वह काफी समय से प्राचार्य से प्रताड़ित हैं प्राचार्य मानसिक एवं शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करता है और मनचाहे उस समय वीडियो कॉल और विद्यालय में अतिरिक्त समय रुकने के लिए बाध्य करता है जिसके मेरे पास एविडेंस भी है मैं प्रशासन से यह मांग करती हूं की मुझे न्याय दिया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here